गर्मी की छुट्टी में बिहार से वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे विभाग ने लिया अहम फैसला
गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने पटना से साबरमती के लिए एक स्पेशल ट्रेन सहित तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त दो जोड़ी ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी गई है। रक्सौल से हावड़ा और मालदा से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कटड़ा-गुवाहाटी और उदयपुर सिटी-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेनों की समय सीमा का विस्तार किया गया है।

जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही दो जोड़ी ट्रेनों का अवधि विस्तार कर दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पटना से साबरमती के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन चार, 11, 18 एवं 25 जून को किया जाएगा। यह ट्रेन पटना जंक्शन से चलेगी।
पटना जंक्शन से इस ट्रेन का खुलने का समय 04.30 बजे निर्धारित किया गया है। यहां से यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू रुकते हुए अगले दिन साबरमती पहुंचेगी।
उत्तरी बिहार के रक्सौल से हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी एवं झाझा के रास्ते चलाई जाएगी।
यह ट्रेन सात, 14, 21 एवं 28 जून को हावड़ा से 23 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन आठ, 15, 22 ए वं 29 जून को रक्सौल से शाम साढ़े पांच बजे रवाना होगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी। इसके अलावा एक ट्रेन मालदा से आनंद विहार के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है।
माता वैष्णो देवी कटडा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।