Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में रियल एस्टेट कंपनी के 7 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी, अफसरों को देखते ही मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 12:21 PM (IST)

    पटना की एक रियल एस्टेट कंपनी पर ताबड़तोड़ छापामारी की गई है। वाणिज्य-कर विभाग की टीम ने 7 ठिकानों पर शिकंजा कसा है। दस्तावेज की जांच की जा रही है। इस कंपनी पर टैक्स चोरी करने का आरोप लग रहा है। वाणिज्य-कर विभाग के सूत्र ने बताया कि कंपनी द्वारा बिक्री किए गए फ्लैट पर जीएसटी रिटर्न का सही भुगतान नहीं हो रहा था।

    Hero Image
    पटना में रियल एस्टेट कंपनी पर छापामारी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: रियल एस्टेट की एक कंपनी के सात ठिकानों पर बुधवार को वाणिज्य-कर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी। उस कंपनी पर कर चोरी का आरोप है और उसके कागजात खंगाले जा रहे। उस कंपनी के लगभग सभी प्रोजेक्ट सगुना-खगौल मेन रोड के आसपास हैं। छापेमारी गुरुवार को भी जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कई वर्षों से वह कंपनी उचित कर का भुगतान नहीं कर रही थी। वाणिज्य-कर विभाग के सूत्र ने बताया कि उस कंपनी द्वारा बिक्री किए गए फ्लैट पर जीएसटी रिटर्न का सही भुगतान नहीं हो रहा था। अब फ्लैट की खरीद-बिक्री से जुड़े एक-एक दस्तावेज का मिलान संबंधित रोकड़-पंजी और बही-खातों से किया जा रहा है।

    टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों की खैर नहींं

    वाणिज्य-कर आयुक्त संजय कुमार सिंह ने बताया कि कराधान में हेराफेरी करने वाले व्यवसायियों को चिह्नित कर कार्रवाई हो रही है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इसी के साथ उन्होंने करदाताओं से नियमित रूप से कर भुगतान करने की अपील की।

    उल्लेखनीय है कि कर चोरी करने वाली रियल एस्टेट से संबंधित कुछ और कंपनियां और कारोबारी चिह्नित किए गए हैं। वाणिज्य-कर विभाग द्वारा आने वाले दिनों में उन सभी के विरुद्ध कार्रवाई तय है। इसके लिए बजाप्ता छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना में होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करना पड़ेगा भारी; जु्र्माने की राशि सुनकर छूट जाएंगे पसीने

    Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा