Gopal Khemka Murder Case: पुलिस एनकाउंटर में आरोपी विकास ढेर, गोपाल खेमका हत्याकांड में सप्लाई किए थे हथियार
पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया। वह गोपाल खेमका हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने का आरोपी था। शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने छापेमारी की जिसके दौरान राजा ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया। मामले की विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है। यह घटना Patna News के अंतर्गत आती है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया में पुलिस ने विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जाता है कि गोपाल खेमका हत्याकांड में उसने हथियार सप्लाई किया था।
मंगलवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की। इसी क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर उसे मार गिराया।
स्थानीय पुलिस मुठभेड़ के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है, उनका कहना है कि एसएसपी पूरे मामले की जानकारी देंगे।
जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक गोली और एक कारतूस बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
खबर को अपडेट की जा रही है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।