Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: दहेज की मांग नहीं हुई पूरी, तो लगाया नाजायज संबंध का आरोप, फिर मार दी गोली

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    बिहटा में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका सुनीता का विवाह चार माह पहले हुआ था। आरोप है कि दहेज के लालच में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शव को सोन नदी के किनारे से बरामद किया गया।

    Hero Image
    नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र जागरण बिहटा। चार दिन पहले दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभियों ने नाजायज संबंध का आरोप लगाकर एक नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

    घटना के बाद शव को सोन नदी के झाड़ी में फेंक दिया गया। मृतका की पहचान बिक्रम के अंधरा चौकी निवासी मिथला यादव की पुत्री सुनीता उर्फ पुनीता कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी चार माह पहले हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को मायके से बहला फुसला कर पति बिक्रम बाजार लाया था। फिर एक दोस्त के साथ मिलकर सोन नदी के सूनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया।

    बताया जाता है कि शादी के दौरान नवविवाहिता के परिवार ने हैसियत के अनुसार उपहार दिए थे, लेकिन शादी के एक माह बाद से ही दहेज लोभियों ने गाड़ी, चेन और नकदी की मांग शुरू कर दी।

    दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता पर नाजायज संबंध का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जाने लगा। घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सोन नदी के किनारे झाड़ी से शव बरामद किया।

    पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पटना सिटी एसपी ने बताया कि 12 सितंबर को पति ने सुनीता को बिक्रम बाजार बुलाया था, लेकिन देर शाम तक वापस न लौटने पर परिवार ने पति से संपर्क किया, जिसने अनभिज्ञता जताई।

    इसके बाद बिक्रम थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दो दिन पहले पुनिता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभ में उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

    उसके निशानदेही पर शव जंगल से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि पुनिता के पति ने नाजायज संबंध का आरोप लगाकर गोली मारकर हत्या की है। मामले में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।