Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव से पहले बढ़ा NDA में पारा! टिकट को लेकर टिकी दिग्गजों की निगाहें, 2 महीने बाद ही होगा भाग्य का फैसला

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 11:21 PM (IST)

    पटना में एनडीए गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में महत्वपूर्ण घटक दलों के बीच बैठकों का दौर शुरू होगा। जदयू और भाजपा अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिनकी संख्या 105 से 110 तक हो सकती है। एनडीए के सभी दलों ने आंतरिक रूप से अपनी सीटों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रखी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। अभी तपिश इस तरह की रात में भी निकलना दूभर। ऐसे में एनडीए के घटक दल से जुड़े टिकटार्थी उस वक्त सतर्क हो जा रहे जब कहीं से यह शिगूफा शुरू होता है कि सीटों के लेकर दिग्गज बैठने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर तस्वीर यह है कि गर्मी में सीटों पर एनडीए में किसी तरह की कोई बात की गुंजाइश नहीं है। बरसात की रात में ही एनडीए के दिग्गज सीटों पर आपस में बात करने को जुटेंगे।

    अगस्त के दूसरे हफ्ते में आपस में मंत्रणा का दौर

    एनडीए के एक महत्वपूर्ण घटक जदयू के दिग्गज जो सीधे तौर पर कोर ग्रुप से जुड़े हैं। अगस्त के दूसरे हफ्ते तक बैठने का सिलसिला आरंभ होगा।

    यह संभावना है कि मंत्रणा को लेकर दिल्ली की जगह पटना में ही बैठक होगी। सभी की सुविधाओं के लिहाज से मंत्रणा का शेड्यूल तय होगा। सभी दलों के नेता पटना में ही आकर ऐसी जगह बैठक करेंगे जो सभी के लिहाज से सहज रहेगा।

    सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह की अड़चन नहीं

    सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में आधिकारिक तौर पर अभी कोई फार्मूला नहीं बना है पर एनडीए के संबंधित नेताओं का कहना है कि इसमें कोई दिक्कत नहीं।

    एनडीए जिस चेहरे के साथ इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जाएगा वह पहले से ही घोषित है। जदयू व भाजपा एनडीए के दो बड़े घटक दल है।

    स्वाभाविक है कि इन दोनों दलों को अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना है। यह संख्या 105 से 110 तक हो सकती है। यह संभव है कि कुछ सीटें अदल-बदल भी हो सकती है।

    सभी दलों ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर रखी है

    एनडीए के सभी पांच दल जिसमें जदयू, भाजपा, हम , लोजपा (आर) व रालोमो है ने आंतरिक रूप से अपनी सीटों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रखी है। गाहे-बगाहे जिला स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में इसकी चर्चा भी होती रही है। दावे की रिपोर्ट पर निचले स्तर पर चर्चा होती रहेगी पर मुहर दिग्गजों की बैठक में ही लगेगी।

    एक माह तक जो बैठक होगी उसमें समन्वय पर चर्चा

    एनडीए के दिग्गजों का कहना है कि अगले एक माह तक अलग-अलग स्तर पर एनडीए की जो बैठकें होंगी उसमें आपसी समन्वय पर चर्चा होगी। बूथ स्तर पर वोट को किस तरह से ट्रांसफर करने में सहूलियत हो इस बारे में चर्चा होगी।