Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna news: नकली दवा मामले में दोषी मंत्री जिवेश कुमार दें इस्तीफा : सुप्रिया श्रीनेत

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 01:03 PM (IST)

    कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में सुप्रिया ने कहा कि जिवेश कुमार जिस दवा कंपनी के निदेशक हैं उसकी टैबलेट को गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं माना गया है।मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोलर यह बताएं कि इस मामले में उनके स्तर से आगे क्या कार्रवाई की गई?

    Hero Image
    नकली दवा मामले में दोषी मंत्री जिवेश कुमार दें इस्तीफा : सुप्रिया श्रीनेत

    राज्य ब्यूरो, पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने नकली दवा मामले में दोषी पाए जाने पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार का इस्तीफा मांगा है। शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में सुप्रिया ने कहा कि जिवेश कुमार जिस दवा कंपनी के निदेशक हैं, उसकी टैबलेट को गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं माना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में राजस्थान की कोर्ट ने मंत्री समेत नौ लोगों को नकली दवा मामले में दोषी भी पाया है और इनकी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इसके बावजूद जिवेश बेखौफ होकर मंत्री पद संभाले हुए हैं और डबल इंजन की सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है।

    मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग और ड्रग कंट्रोलर यह बताएं कि इस मामले में उनके स्तर से आगे क्या कार्रवाई की गई? कितनी छापेमारी हुई? क्या सैंपल लिए गए?

    इसके अलावा सुप्रिया ने राज्य की विधि-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। खेमका हत्याकांड से लेकर मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीडि़ता की हत्या जैसे मामले उठाते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे हाल में बिहार में कौन निवेश करेगा? एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुप्रिया ने बताया कि बिहार में एनडीए सरकार में महिलाओं और दलित-पिछड़ों के विरुद्ध अपराध में 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।

    उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में दामाद आयोग बनाया जा रहा और नेताजी के खोए कुत्ते खोजे जा रहे। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया को-आर्डिनेटर अभय दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner