Updated: Wed, 14 Aug 2024 03:49 PM (IST)
Patna News शहरी क्षेत्र से बाहर के ग्रामीण इलाकों में नक्शे की स्वीकृति का मामला अटकने से रियल एस्टेट के कई प्रोजेक्ट फंस गए हैं। बिहार रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) ने शहर के बाहरी क्षेत्र में मुखिया के द्वारा पास नक्शे पर बनने वाले प्रोजेक्ट का निबंधन फिलहाल रोका हुआ है। रेरा ने राज्य सरकार से प्लानिंग एरिया से बाहर के प्रोजेक्ट को लेकर गाइडलाइन मांगी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: अभी शहरों के प्लानिंग एरिया के अंदर नक्शा पास करने की जवाबदेही निकायों के अधिकारियों के पास है, मगर इसके बाहर के क्षेत्र में नक्शा पास करने को लेकर कोई तय मानदंड नहीं है। ऐसे इलाकों में मुख्य तौर पर मुखिया ही नक्शा पास करते हैं। अमूमन, मुखिया के पास नक्शा पास करने को लेकर कोई आर्किटेक्ट या तकनीकी कर्मचारी नहीं होता।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ऐसे में उनके द्वारा पास नक्शे पर प्रोजेक्ट का निबंधन फिलहाल रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल राज्य भर में ऐसे 90 प्रोजेक्ट हैं, जो प्लानिंग एरिया से बाहर हैं। बिहटा से सटे रानी तालाब, दीघा पुल के पार, फतुहा के दक्षिण का हिस्सा और हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रोड में प्रोजेक्ट होने के बावजूद उसको मंजूरी नहीं मिल पा रही है।
सरकार ने 44 प्लानिंग एरिया अधिसूचित किया
दरअसल, राज्य सरकार ने 44 प्लानिंग एरिया (आयोजना क्षेत्र) अधिसूचित किया है। इन आयोजना क्षेत्र में संबंधित शहरी इलाके के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इन प्लानिंग एरिया के व्यवस्थित विकास को लेकर प्राधिकरण भी बनाया गया है, जिनके द्वारा भवन निर्माण को लेकर नक्शे की मंजूरी दी जाती है, मगर प्लानिंग एरिया से सटे ग्रामीण इलाकों के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।