Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर बढ़ेगी रार, JDU ने फॉलोवर्स को दे डाला बड़ा टास्क

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:50 PM (IST)

    पटना में जदयू कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को 26 जुलाई तक बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहे। जदयू 2025 में 225 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और इसके लिए 8 जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    जदयू ने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लग जाने का दिया टास्क। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूरी ताकत झोंकने का टास्क दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी योग्य मतदाता इस प्रक्रिया से वंचित न रहे।

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि पार्टी के सभी साथी 26 जुलाई तक अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में पूरी सक्रियता के साथ इस अभियान में हिस्सा लें। लोगों के बीच इस अभियान के बारे में जागरूकता फैलाएं।

    जदयू 2025 में 225 और फिर नीतीश के लक्ष्य को लेकर लोगों के बीच जा रही है। जागरूकता के लिए उन्होंने आठ जुलाई को होने वाली जदयू की साइकिल रैली को सफल बनाने का भी आह्वान किया।

    बैठक में विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रो. नवीन आर्य चंकवंशीय और परमहंस कुमार मौजूद थे।