Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में कहीं रिमझिम बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी करेगी परेशान, आज का Weather Update

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:24 AM (IST)

    पटना में मौसम का मिजाज बदला कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं जताई है। पटना और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी और नमी का अनुभव हुआ।

    Hero Image
    बिहार में रिमझिम बारिश और उमस का पूर्वानुमान

    जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ दक्षिणी भागों में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। प्रदेश के अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून के कमजोर पड़ने के साथ झमाझम वर्षा में कमी आने से उमस का प्रभाव बना रहेगा।

    मंगलवार को पटना एवं आसपास इलाकों में तीखी धूप व नमी युक्त पुरवा हवा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान करते रही। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई।

    अररिया के सिकटी में 56.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस व 34.6 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

    प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

    पूर्णिया के श्रीनगर में 27.2 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 25.8 मिमी, राेहतास के नौहट्टा में 22.6 मिमी, फारबिसगंज में 22.2 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 22 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 21.2 मिमी, रोहतास में 20.8 मिमी, औरंगाबाद के कुटुंबा में 20.6 मिमी।

    सुपौल के बीरपुर में 20 मिमी, अररिया के पलासी में 19.6 मिमी, भभुआ के भगवानपुर में 19.4 मिमी, अररिया के जोकिहाट में 18.4 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 16.4 मिमी।

    लखीसराय के सूर्यगढ़ा में 15.8 मिमी , किशनगंज के दिघलबैंक में 15.2 मिमी, कटिहार के कोरहा में 14.2 मिमी एवं किशनगंज में बहादुरगंज में 13.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    प्रमुख शहरों का तापमान

    शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
    पटना 34.1 30.1
    गयाजी 32.4 28.0
    मुजफ्फरपुर 34.0 29.2
    भागलपुर 32.2 25.8

    प्रमुख शहरों का पूर्वानुमान

    शहर दिनांक अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
    पटना 3 सितंबर 35.0 29.0
    पटना 4 सितंबर 34.0 29.0
    भागलपुर 3 सितंबर 32.2 25.0
    भागलपुर 4 सितंबर 35.0 27.0
    मुजफ्फरपुर 3 सितंबर 34.0 28.0
    मुजफ्फरपुर 4 सितंबर 33.0 27.0

    comedy show banner
    comedy show banner