गोपाल खेमका की हत्या ने दिलाई 2018 गुंजन खेमका हत्याकांड की याद, जांच में सामने आईं कई समानताएं
पटना में गोपाल खेमका की हत्या की याद दिलाती है 2018 में हाजीपुर में गुंजन खेमका की हत्या। दोनों ही मामलों में अपराधियों का तरीका एक जैसा था। कार के गेट के बाहर से गोली मारना। हाजीपुर में शूटर की उम्र 35-40 वर्ष बताई गई थी और गोपाल खेमका हत्याकांड के फुटेज में शूटर 30 वर्ष से अधिक का दिख रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। जिस तरह गोपाल खेमका को उनके आवास के गेट के सामने उनकी कार में गोली मारी गई थी, उसी तरह 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के गेट पर गुंजन खेमका की उनकी कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जांच में कई समानताएं आईं सामने
बता दें कि दोनों घटनाओं में अपराधियों की संख्या एक ही थी। दोनों घटनाओं में शूटर ने कार के गेट के शीशे के बाहर से गोली मारी थी। हाजीपुर में हत्या के बाद घायल चालक ने बताया कि शूटर की उम्र 35 से 40 वर्ष रही होगी। वह हेलमेट पहने हुए था।
गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को जो फुटेज मिली है, उसमें एक ही शूटर नजर आया है। फुटेज को देखकर इस शूटर की उम्र भी 30 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
गोपाल खेमका के सिर में मारी गई एक गोली
हाजीपुर में फैक्ट्री के गेट पर गुंजन खेमका को तीन गोली मारी गई थी, जिसमें दो गोली उन्हें और एक गोली चालक को लगी थी। इसमें गुंजन की मौत हो गई थी। जिस तरह से दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि इसमें कोई प्रोफेशनल शूटर शामिल था।
एक अपराधी गोपाल खेमका के करीब आया और उसके सिर में गोली मार दी। पुलिस ने मौके से एक खाली खोखा और एक जिंदा गोली बरामद की है। वहां मौजूद गार्ड ने भी बताया कि उसने गोली की आवाज सुनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।