Patna News: बंगाल में बिकने से बची छात्रा, महिला समेत दो गिरफ्तार; लड़की कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी
Patna News Today बिहार में मानव तस्करी तेजी से पैर पसारता जा रहा है। ताजा मामला है पटना का जहां 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर बंगाल में बेचने की प्लान ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: कदमकुआं से राह चलते अगवा 16 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल में बिकने से बाल-बाल बच गई। मामले में अपहरण में शामिल प्रतिमा नामक महिला और उसके सहयोगी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बुधवार दोपहर की है।
रेल पुलिस के सहयोग से कदमकुआं थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिमा बख्तियारपुर की रहने वाली है, जबकि कन्हैया दरभंगा निवासी है। प्रतिमा पूर्व में भी अपहरण के आरोप में जेल जा चुकी है।
दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।