Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बंगाल में बिकने से बची छात्रा, महिला समेत दो गिरफ्तार; लड़की कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 03:41 PM (IST)

    Patna News Today बिहार में मानव तस्करी तेजी से पैर पसारता जा रहा है। ताजा मामला है पटना का जहां 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर बंगाल में बेचने की प्लानिंग फेल हो गई। किडनैपिंग में संलिप्त प्रतिमा नामक महिला और उसके सहयोगी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस अब इसके रैकेट का पता लगाने में जुट गई है।

    Hero Image
    पटना में लड़की को किडनैप की कोशिश करने वाली महिला गिरफ्तार (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: कदमकुआं से राह चलते अगवा 16 वर्षीय छात्रा पश्चिम बंगाल में बिकने से बाल-बाल बच गई। मामले में अपहरण में शामिल प्रतिमा नामक महिला और उसके सहयोगी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बुधवार दोपहर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पुलिस के सहयोग से कदमकुआं थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि प्रतिमा बख्तियारपुर की रहने वाली है, जबकि कन्हैया दरभंगा निवासी है। प्रतिमा पूर्व में भी अपहरण के आरोप में जेल जा चुकी है।

    दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। तभी, प्रतिमा पीछे से लपकी और छात्रा का मुंह हाथ से ढंक दिया, जिसके बाद किशोरी बेहोश हो गई। फिर, दोनों आरोपित उसे लेकर पटना जंक्शन चले गए।

    वहां से ट्रेन से छात्रा को राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप लेकर आए। दोनों आरोपित उसे लेकर प्लेटफार्म नंबर दो के पास बैठे थे। इस बीच छात्रा को होश आ गया। उसने सूझ बूझ से काम लिया और दूसरे यात्री का मोबाइल लेकर घरवालों को सूचना दे दी।

    जानकारी होने पर छात्रा के स्वजन कदमकुआं थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। रेल पुलिस की मदद से कदमकुआं थाना पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया। गिरफ्तारी के बाद प्रतिमा और कन्हैया ने पुलिस को बताया कि वे छात्रा को पश्चिम बंगाल ले जाने वाले थे। वहां दलाल के माध्यम से लड़की का सौदा किया जाता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: ' बोरिया-बिस्तर बांधकर तैयार रहो ...', पप्पू यादव ने अधिकारियों को धमकाया; दे डाली चेतावनी

    Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज