Bihar Nagar Nikay Election: पटना नगर निकाय चुनाव आज, मतदाता पहली बार करेंगे ई-वोटिंग
पटना में नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में पहली बार मोबाइल एप से वोटिंग होगी जिसके लिए 40280 मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोग ने वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग असाध्य रोग से ग्रसित गर्भवती और प्रवासी मतदाताओं के लिए ई-वोटिंग शुरू की है। 26 जिलों के 42 नगर निकायों में मतदान होगा और बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव में शनिवार को पहली बार मोबाइल एप के जरिए वोटिंग होगी। देश में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
आयोग का कहना है कि ई-वोटिंग के जरिए मतदान के लिए कुल 40280 मतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। मतदाता सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक मोबाइल एप के जरिए ई-वोटिंग करेंगे। वहीं, ईवीएम के जरिए मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती और प्रवासी मतदाताओं के लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की है। 26 जिलों के 42 नगर निकायों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 136 पदों के लिए मतदान होना है। इसमें 121 वार्ड पार्षद, आठ उप मुख्य पार्षद और सात मुख्य पार्षद के लिए मतदान कराया जाएगा। नौ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो चुका है। जबकि पटना हाईकोर्ट के आदेश के कारण तीन पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
चुनाव में कुल 379674 मतदाता हैं। जिसमें 197129 पुरुष और 18,2539 महिला मतदाता हैं। जबकि 12 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा कुल 489 पीठासीन पदाधिकारी और 2121 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। मतदान के लिए 1502 पुलिस पदाधिकारी और 5017 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदाताओं और उम्मीदवारों के लिए टोल फ्री नंबर 18003457243 जारी किया गया है जिस पर सूचना, शिकायत या सुझाव दर्ज कराया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।