Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: दो माह में मात्र 3526 टन गेहूं हुई खरीद, लक्ष्य पांच लाख टन का

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:40 PM (IST)

    बिहार में गेहूं खरीद की स्थिति चिंताजनक है। खुले बाजार में किसानों को बेहतर दाम मिलने के कारण सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। व्यापारी किसानों को प्रति क्विंटल 2500 से 2700 रुपये का भुगतान कर रहे हैं जो सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक है। राज्य में अब तक केवल 3526 टन गेहूं की खरीद हो पाई है जबकि सरकार का लक्ष्य पांच लाख टन का है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। गेहूं खरीद के मामले में सरकारी अफसर हांफ रहे हैं, तमाम सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा है।

    तकरीबन दो माह में मात्र 3526 टन गेहूं खरीद हुई है, जबकि केंद्र सरकार ने बिहार के कोटे में पांच लाख टन गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य दे रखा है। एक अप्रैल से राज्य में गेहूं खरीद हो रही है जिसकी अंतिम की मियाद 15 जून तक है। गेहूं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीद को लेकर अफसर भी मान रहे हैं कि खुले बाजार में गेहूं बिक्री पर किसानों को ज्यादा भाव मिल रहा है। ऐसे में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने में किसान रुचि नहीं ले रहे हैं।

    नालंदा जिले के पैक्स सदस्य देव रतन के मुताबिक खेत-खलिहानों से ही अनाज व्यापारी और प्राइवेट एजेंसी गेहूं की खरीद कर रही हैं और प्रति क्विंटल पर 2500 रुपये से लेकर 2700 रुपये तक भुगतान कर रही हैं।

    किसानों को पैसा भी तत्काल भुगतान हो रहा है। इससे इतर पैक्सों और व्यापार मंडलों में गेहूं की खरीद केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल पर की रही है। गेहूं की कम कीमत मिलने से किसान सरकारी खरीद में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

    गेहूं खरीद की जिलेवार स्थिति

    अररिया जिले में 6.66, अरवल में 22, औरंगाबाद में 364.90, बांका में 22.17, बेगूसराय में 41, भागलपुर में 7.40, भोजपुर में 180.50, बक्सर में 58.40, दरभंगा में 81.83, पूर्वी चंपारण में 210.55, गया में 110.75, गोपालगंज में 243.55, जमुई में 62.95, जहानाबाद में 6.90, कैमूर में 90.10।

    खगडि़या 2.20, किशनगंज में 1.54, लखीसराय में 10.80, मधेपुरा में 13.09, मधुबनी में 157, मुंगेर में 9.10, मुजफ्फरपुर में 55.60, नालंदा में 57.70, नवादा में 45.60, पटना में 333.90, पूर्णिया में 13.75, रोहतास में 67, सहरसा में 93.52, समस्तीपुर में 97.08, सारण में 134.91।

    शेखपुरा में 31.95, शिवहर में 156.30,सीतामढ़ी में 118.10, सिवान में 149.07, सुपौल में 81.50, वैशाली में 37.10, पश्चिम चंपारण में 359.85 टन गेहूं की खरीद हुई है, जबकि सबसे कम कटिहार में 10 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है।