Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में कैंसर बांटने वाली नकली दूध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक हजार लीटर नाला में बहाया

    Patna News Today पटना के मनेर में नकली दूध और दुग्ध निर्मित खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री का प्रशासन ने शनिवार को पर्दाफाश किया। मनेर में की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली दूध केमिकल आदि सहित सामान जब्त किए गए।मनेर नगर परिषद समेत पंचायत के गांवों में यहां से सेहत के लिए हानिकारक नकली दूध की आपूर्ति की जाती थी।

    By Uma Shankar Gupta Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 28 Apr 2024 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    पटना में कैंसर बांटने वाली दूध की फैक्ट्री पर छापा (जागरण)

    संवाद सूत्र, मनेर (पटना)। Patna News: पटना के मनेर में नकली दूध और दुग्ध निर्मित खाद्य पदार्थ बनाने वाली एक फैक्ट्री का प्रशासन ने शनिवार को पर्दाफाश किया। मनेर में की गई छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली दूध, केमिकल, आदि सहित सामान जब्त किए गए। नकली खाद्य पदार्थों को नष्ट भी किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनेर नगर परिषद समेत पंचायत के गांवों में यहां से सेहत के लिए हानिकारक नकली दूध व उत्पाद की आपूर्ति की जाती थी। इसका नेटवर्क यहीं तक सीमित नहीं था, बल्कि रांची, जमशेदपुर, धनबाद से लेकर बंगाल तक आपूर्ति की जाती थी।

    शादी-ब्याह के मौसम में पनीर आदि की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण बड़ी मात्रा में दुग्ध उत्पाद तैयार किया जाता था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मनेर में कई जगहों पर नकली एवं मिलावटी दूध के साथ खोआ, पनीर आदि बनाए जाने की सूचना मिली थी।

    खुसरूपुर निवासी कैलाश सिंह की दुकान पर छापेमारी की गई

    इसके बाद मनेर के देवी स्थान में खुसरूपुर निवासी कैलाश सिंह की दुकान पर छापेमारी की गई। यहां नकली दूध बनाने की फैक्ट्री मिली। यहां केमिकल के अलावा पाउडर से दूध बनाए जाते थे। दूध के अधिक दिनों तक भंडारण के लिए फार्मोलीन केमिकल का प्रयोग किया जाता था।

    फार्मोलिन भी जब्त किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। इसके सेवन से कैंसर तक होता है। वहीं, काले केमिकल का भी दूध में प्रयोग किया जाता था। टूडे स्किम्ड मिल्क पाउडर से दूध, पनीर, दही, खोआ बनाया जाता था। एक डेयरी में भी छापेमारी कर नमूने लिए गए हैं, उसे जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    1 हजार लीटर नकली दूध को नाला में बहाया

    वहीं, पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लगभग एक हजार लीटर नकली दूध को नालों में बहा कर नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि दूध लेकर आने वाले उसे गर्म करके लाएं, इससे वह नहीं फटेगा।

    केमिकल का प्रयोग शरीर के लिए काफी हानिकारक है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में एक लाइनर की भूमिका प्रमुख थी। छापेमारी में कहां क्या-क्या रखा था, यह पूरी जानकारी अधिकारी को मोबाइल पर उपलब्ध कराई गई थी और उसकी सूचना पर अधिकारी उन जगहों पर टोह ले रहे थे।

    गलत जानकारी मिलने के कारण अधिकारी पहले दूसरे घर में चले गए थे। आरोपित फरार है। कार्रवाई अभी जारी रहेगी, क्योंकि दुकानों में बेची जाने वाली मिठाई पर भी संदेह है और यह सूचना भी कि बाहर से भी नकली पदार्थ बनाकर मिठाइयां बनाने की शिकायतें मिल रही हैं। ये वे लोग हैं, जो चंद पैसों के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खेल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Prashant Kishor: बिहार का पैसा कहां जा रहा है? प्रशांत किशोर ने समझा दिया पूरा हिसाब, कहा- बहुत बड़ा खेला हो रहा

    Purnia News: पूर्णिया में कोई राम-राम तो कोई प्रणाम कह निकल गए, इस बार जाति के ठेकेदार भी खा जाएंगे गच्चा