जागरण संवाददाता, पटना। डाकघर में खाता होने पर अब आपको ब्याज प्रमाण पत्र के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह आयकर रिटर्न फाइल करने में उपयोगी है। इसके लिए डाक विभाग अपने ग्राहकों को घर बैठे ही प्रमाण पत्र मुहैया कराएगा। ग्राहक अपने इंटरनेट बैंक पोर्टल के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते है।
यह सुविधा इंडिया पोस्ट की ई-बैंकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके लिए ग्राहक डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग लागिंग का उपयोग करते हुए डाउनलोड कर सकते है।
इस सुविधा का लाभ उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो डाकघर की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करते हैं और जिनके पास डाकघर का सक्रिय बचत खाता है।
अन्य बैंक भी जारी करते हैं ब्याज प्रमाण पत्र
आयकर रिटर्न दाखिल करने के दौरान सभी बैंकों के खाता होने पर अलग-अलग ब्याज प्रमाण पत्र देना पड़ता है। ब्याज भी व्यक्ति की आय में जुड़ता है। इस राशि को जोड़ कर आईटीआर दाखिल किया जाता है।
सभी बैंकों की ओर से इसे वित्तीय वर्ष के समाप्त होने के बाद ग्राहकों को उनके ईमेल पर या अनुरोध करने पर हार्ड कापी में उपलब्ध कराता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।