Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना डीएम के एक्शन से हड़कंप, खुद के दफ्तर में पकड़ी बड़ी लापरवाही; एक साथ 54 कर्मचारियों को झटका

    Patna News पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने प्रभार ग्रहण करने के साथ ही एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने अपने ही दफ्तर के कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन ले लिया है। दरअसल चेतावनी के बाद भी समाहरणालय के कई कर्मी पुराने ढर्रे पर चल रहे थे। नतीजा यह हुआ कि एक-दो नहीं पूरे 54 कर्मियों पर डीएम चंद्रशेखर ने गाज गिरा दी।

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 28 Jun 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    पटना डीएम ने लिया अपने ही कर्मचारियों के ऊपर एक्शन (सोशल मीडिया)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने प्रभार ग्रहण करने के साथ ही कार्यालयों की संस्कृति सुधारने की बात कही थी। बावजूद समाहरणालय के कई कर्मी पुराने ढर्रे पर चल रहे थे। नतीजा यह हुआ कि एक-दो नहीं, पूरे 54 कर्मियों की लेटलतीफी अगले ही दिन गुरुवार को पकड़ी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    54 कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन पर लगाई रोक

    इन सबके एक दिन के वेतन पर डीएम ने रोक लगा दी। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। डीएम ने समाहरणालय की सभी शाखाओं के कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। स्थापना, नजारत, निर्वाचन, भू-अर्जन, शस्त्र, आपदा प्रबंधन, जनसंपर्क, नयाचार, विधि, आपूर्ति, सामान्य सहित विभिन्न शाखाओं की बायोमेट्रिक उपस्थिति का अवलोकन किया।

    लेटलतीफी के चलते आगबबूला हुए डीएम साहब

    कुल 248 कर्मियों में से 54 कर्मी 11:02 बजे तक कार्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछा गया है।

    संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर इनके वेतन की कटौती एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम के निर्देश पर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में उपस्थिति की जांच की। फतुहा में दो डाक्टर समेत सर्वाधिक कर्मी समय पर कार्यालय में नहीं मिले।

    ये भी पढ़ें

    Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

    Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान