Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: इस बार का 15 अगस्त पटनावासियों के लिए क्यों खास? मेट्रो को लेकर मंत्री ने दी एक और जानकारी

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:49 AM (IST)

    नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने दानापुर में 198 योजनाओं का उद्घाटन और 264 का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पटना 15 अगस्त से मेट्रो शहरों में शामिल होगा। दानापुर के विकास के लिए 96 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलापूर्ति और सीवरेज सिस्टम के लिए भी राशि आवंटित की है। मंत्री ने अधिकारियों से पार्षदों का सम्मान करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दानापुर। नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार ने मंगलवार को नगर बीएस कॉलेज में 198 योजनाओं का उद्घाटन और 264 योजनाओं का शिलान्यास किया।

    उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पटना मेट्रो युक्त शहरों में शामिल होगा। विकास के लिए सरकार के पास कोई कमी नहीं है।

    उन्होंने बताया कि बिहार में 2005 तक नगर की आबादी 11% थी, जो अब 18% हो गई है, और इसे 30% तक बढ़ाने का लक्ष्य है।

    मंत्री ने कहा कि दानापुर के विकास के लिए लगभग 96 करोड़ रुपये की राशि दी जा रही है। योजनाओं में 15 योजनाएं, आश्रय स्थल का निर्माण, सम्राट अशोक भवन और सामुदायिक भवन शामिल हैं।

    उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे योजनाएं लेकर आएं, सरकार धन देने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलापूर्ति और सिवरेज सिस्टम के लिए विभिन्न शहरों को 1500 से 1600 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की मंजूरी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पार्षदों का सम्मान करें

    मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पार्षदों का सम्मान करें और उनकी बातों को प्राथमिकता दें। उन्होंने भारत की बेटियों की शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि वे अब केवल फूल नहीं, बल्कि चिंगारी भी हैं।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी ने की, जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं,धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया।

    कार्यक्रम में विधान पार्षद अनामिका सिंह, आप्त सचिव आलोक कुमार, उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, पार्षद गोपाल कुमार, राजेश शर्मा, बिनोद कुमार, पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार यादव, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू जयसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, नगर प्रबंधक ब्रजेश सिंह अमरेन्द्र कुमार संजीव कुमार समेत पार्षदगण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।