Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: गांधी मैदान के एंट्री गेट पर बवाल के बाद पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, कहा- बिहार में चुनाव के बाद करूंगा पदयात्रा

    पटना में श्री राम कर्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित सनातन महाकुंभ का आयोजन गांधी मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की उम्मीद थी लेकिन समारोह शुरू होने से पहले ही प्रवेश द्वार पर हंगामा शुरू हो गया। कार्यक्रम भगवान परशुराम जयंती के समापन के अवसर पर आयोजित किया गया था।

    By Vidya sagar Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sun, 06 Jul 2025 02:40 PM (IST)
    Hero Image
    पटना में समारोह शुरू होने से पहले ही प्रवेश द्वार पर हंगामा शुरू हो गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य धीरेंद्र शास्त्री और जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में पहुंचे। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने दोनों संतों का स्वागत किया। 13:07 बजे बागेश्वर बाबा पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर पहुंचते ही बाबा ने घोषणा की कि हिंदू राष्ट्र के लिए बाबा बागेश्वर 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा करेंगे। साथ ही उन्होंने बिहार में चुनाव के बाद पद यात्रा करने की घोषणा की।

    बता दें कि पटना में श्री राम कर्मभूमि ट्रस्ट द्वारा आयोजित सनातन महाकुंभ का आयोजन गांधी मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आने की उम्मीद थी, लेकिन समारोह शुरू होने से पहले ही प्रवेश द्वार पर हंगामा शुरू हो गया। कार्यक्रम भगवान परशुराम जयंती के समापन के अवसर पर आयोजित किया गया था।

    जानकारी के मुताबिक, यह हंगामा वीआईपी गैलरी में एंट्री को लेकर हुआ। इस बीच, सनातन महाकुंभ में कई राज्यों से संत पहुंचे हैं। 

    बता दें कि बाहर हो रहे हंगामे के कारण भीड़ को अंदर नहीं आने दिया गया, जिसके कारण कार्यक्रम में लोगों के बैठने के लिए लगी कुर्सियां ​​पूरी तरह खाली हैं।