Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    patna news : पटना में नहर में गिरी कार, मां बेटी सास सहित तीन की मौत, बाप बेटा इलाजरत

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    पटना के रानी तलाब स्थित बड़ी नहर में कार गिरने से सवार मां बेटी और सास की मौत हो गई। कार सवार पति और बेटे को नहर से गंभीर हाल में निकाला गया। सभी लोग वैशाली जिले के महुआ स्थित करीहो गांव के निवासी है। नहर में पानी बढ़ा हुआ है जिससे अंदाजा नहीं मिला।

    Hero Image
    कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत, दो घायल, सांकेतिक तस्वीर

    आशिष शुक्ल, पटना। पटना के रानी तलाब स्थित बड़ी नहर में कार गिरने से सवार मां, बेटी और सास की मौत हो गई। कार सवार पति और बेटे को नहर से गंभीर हाल में निकाला गया। जिनका इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती किया गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय नीतू सिंह, सास निर्मला देवी 52, 10 वर्षीय अस्तित्व कुमारी की रुप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान ननंद सिंह और रिद्धी सिंह की रुप में हुई है। सभी लोग वैशाली जिले के महुआ स्थित करीहो गांव के निवासी है। घटना नींद आने की वजह से होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा कि परिवार छतत्तिसगढ़ से निजी कार में सवार होकर अपने घर वैशाली लौट रहे थे। सुबह करीब 6 बजे रानी तलाब स्थित सरैया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में जा गिरी, बड़ी नहर को सोन नद से भी कहा जाता है। नहर में पानी बढ़ा हुआ है जिससे अंदाजा नहीं मिला और सभी लोग कार सहित पानी में डूब गए।

    लोगों की माने तो गाड़ी के चारों गेट बंद थे, इस वजह से कुछ लोगों ने कार को पानी में बहते देखे और पुलिस को सूचना दी और थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार को जेसीबी की मदद से नहर से बाहर निकाला। गेट खोला गया तो आगे के सीट पर बैठे नंदन और एक सावर की सांसे चल रही थी जबकि पीछे बैठे तीनों लोग की मौत हो चुकी थी।

    क्या कहते है थानेदार

    सूचना मिली की कुछ लोग कार सहित नहर में डूबा हुआ है जिसके बाद हम लोग अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहां हमने देखा कि कार नदी में डूबी हुई थी जिसके बाद जेसीबी के मदद से कार को निकाला गया। उसमें पांच लोग बैठे हुए थे जिसमें तीन लोग जो पीछे बैठे हुए थे उनकी मौत हो गई थी जबकि दो लोगों की सांसे चलल रही थी जिन्हे इलाज के लिए एम्स पटना में लाया गया है। सभी लोग एक ही परिवार के वैशाली जिला के रहने वाले है।

    प्रमोद कुमार, थानेदार, रानी तालाब

    comedy show banner
    comedy show banner