Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टी मॉडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर, बैरिया बस स्टैंड के लिए चलेंगी बसें; एक क्लिक में जानिए डिटेल

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:00 PM (IST)

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम जल्द ही मल्टी मॉडल हब से पटना सिटी हाजीपुर और पाटलिपुत्र के लिए बस सेवा शुरू करेगा। रूट परिवर्तन की योजना है और यातायात एसपी से अनुमति मिल गई है। यात्रियों को हो रही असुविधा को दूर करने के लिए निगम प्रयासरत है। पिंक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी और मल्टी लेवल पार्किंग में यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

    Hero Image
    मल्टी मॉडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर, बैरिया बस स्टैंड के लिए चलेंगी बसें

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मल्टी मोडल हब से पटना सिटी, हाजीपुर और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया के लिए बस का परिचालन शुरू करेगा। इस रूट की बस गांधी मैदान से बुद्ध मार्ग होते हुए मल्टी मॉडल हब पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से आर. ब्लॉक होते हुए सातमूर्ति के पास फ्लाइओवर पर चढ़ेगी और मीठापुर ब्रिज होते हुए पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर से आगे बढ़ जाएगी। इसके लिए अभी तीन-चार दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। वर्तमान में यह बस गांधी मैदान से चिरैयाटांड पुल होते हुए चलती है। इसके रूट में बदलाव करने का फैसला ले लिया गया है।

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और यातायात एसपी से रूट निर्धारण बैठक हो गई है। यातायात एसपी ने अनुमति भी दे दिया। परिवहन निगम तीनों रूट पर चलने वाले बसों को क्रमवार ढंग से परिचालन शुरू कराएगा। मल्टीमोडल हब से तीन रूट की बसें अभी नहीं मिल रही है।

    रेल यात्री सब-वे से मल्टीमोडल हब में आ रहे हैं और जानकारी मिल रही है कि इस रूट की बसें नहीं चलती है। मल्टी मोडल हब से दानापुर, एम्स, गांधी मैदान, बिहटा आदि रूट की बसें मिल रही है। इसके साथ सभी रूट पर चलने वाली पिंक बसें खुल रही है।

    बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि मल्टी मोडल हब से पटना शहर के सभी रूटों पर चलने वाली बसें खुलेंगी। पटना पूर्वी क्षेत्र के बसों का भी परिचालन होगा। सभी पिंक बसें मल्टी मोडल हब से खुलने लगी हैं। पिंक बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। मल्टी मोडल हब से बस परिचालन व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा रहा है।

    आईजीआईएमएस के अंदर जाने लगी पिंक बस

    दानापुर से गांधी मैदन के बीच चलने वाली पिंक बस आइजीआइएमएस कैंपस के अंदर जाने लगी है। इसके साथ कुछ सीएनजी बसें भी कैंपस के अंदर जाती है। निगम अधिकारियाें ने बताया कि महिलाओं की सुविधा के लिए अस्पताल परिसर में भेजा जा रहा है।

    मल्टी लेबल पार्किंग में सुविधा विस्तार की तेज हुई तैयारी

    मल्टी लेबल पार्किंग में यात्री सुविधा विस्तार का कार्य शुरू हो गया है। लाइटें लग गई। सफाई होने लगा है। शौचालय का रखरखाव किया गया है। गांधीमैदान, नेहरुपथ, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड का आटो बुद्ध मार्ग से आए और फ्रेजर रोड होते हुए आगे बढ़ते गया। यातायात पुलिस के निगरानी में आटो परिचालन सामान्य ढंग से जारी रहा।