Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Bharti 2025: बीपीएससी ऑफिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 41 पदों पर निकली भर्ती; 23 जून तक आवेदन

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:40 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 41 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून तक स्वीकार करेगा। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों के लिए 16 जून तक आवेदन लेगा जिसमें महिलाओं के लिए 48 सीटें आरक्षित हैं। आवेदन की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    बीपीएससी ऑफिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 41 पदों पर निकली भर्ती; 23 जून तक आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Bharti 2025) कार्यालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 41 पदाें पर नियुक्ति के लिए के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 23 जून तक अपलोड रहेगा। आवेदन, चयन प्रक्रिया, सिलेबस सहित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

    प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर नियुक्ति के लिए 16 तक आवेदन

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) प्रयोगशाला सहायक के 143 पदों पर नियुक्ति के लिए 16 जून तक आनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा। इसमें 48 सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैंं। वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट विज्ञान में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है।

    वहीं, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित है। सामान्य महिला, बीसी व ईबीसी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष तथा एससी-एसटी को पांच वर्ष की अधिकतम आयु में छूट है। चयन, परीक्षा, आवेदन सहित सभी प्रक्रिया की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।