Patna News: कांग्रेस के युवा नेताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, बिहार विधानसभा को घेरने की थी तैयारी
Patna News विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस की युवा इकाई के प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बोरिंग रोड चौराहे के पास पुलिस ने लाठीचार्ज की है। लाठीचार्ज के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि डबल इंजन सरकार याद रखे वो सरकार में सिर्फ समय के मेहमान हैं

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: विधानसभा घेराव के लिए निकले कांग्रेस की युवा इकाई के प्रदर्शनकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बोरिंग रोड चौराहे के पास पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। सभी कार्यकर्ता विधानसभा की ओर जाने के लिए जिद पर अड़ गए थे।
नीतीश सरकार पर भड़के बीवी श्रीनिवास
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि डबल इंजन सरकार याद रखे, वो सरकार में सिर्फ कुछ समय के मेहमान हैं। एक-एक लाठी का हिसाब होगा। आज पटना में बिहार विधानसभा घेराव के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।