Bihar: 30,000 करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का एलाइनमेंट पूरा, पटना और गया की यात्रा होगी आसान
बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग की 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों को डीपीआर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का काम पूरा हो गया है जिससे अब पटना से गया की यात्रा कम समय में हो सकेगी। अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड कॉरिडोर से जाम से राहत मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में राष्ट्रीय उच्च पथ (National Highway In Bihar) की 30 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं के एलाइनमेंट का काम पूरा हो गया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को इस संबंध में विभाग व एनएच के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन योजनाओं के डीपीआर का काम जल्द पूरा किए जाने का निर्देश दिया है।
पथ निर्माण मंत्री की बैठक में पटना-गया-डोभी सड़क, औरंगाबाद-दाउदनगर फाेर लेन बाइपास, अनिसाबाद-एम्स प्रोजेक्ट सहित कई अन्य सड़कों पर भी चर्चा हुई।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जिन योजनाओं के एलाइनमेंट का काम पूरा हो गया है उनके लिए डीपीआर तैयार कराए जाने पर काम चल रहा। इनमें से कई योजनाओं का काम जल्द शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इस प्रोजेक्ट को तीन अलग-अलग पैकेज में पूरा किया गया है।
अनिसाबाद-एम्स स्ट्रेच के बारे में पथ निर्माण मंत्री ने यह जानकारी दी कि इस छग लेव वासे एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण जल्द आरंभ होगा। इस प्रोजेक्ट के आरंभ होने से जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सभी संवेदकों को यह स्रख्त हिदायत दी गयी है कि काम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा के अंदर पूरा करें। समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव कार्तिकेय धनजी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।