स्नातक छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, 5 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन; खाते में भेजे जाएंगे 50000 रुपये
बिहार सरकार राज्य के कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देगी। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर तक आमंत्रित किए हैं। 50000 रुपये की राशि सीधे छात्राओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह योजना 1 अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच स्नातक करने वाली छात्राओं के लिए है। विस्तृत जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में अंगीभूत महाविद्यालयों, मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री कॉलेजों तथा तकनीकी संस्थानों से स्नातक या स्नातक समकक्ष उत्तीर्ण छात्राओं को सितंबर के हफ्ते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान होगा। राशि संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने सोमवार से लाभार्थी छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है। आवेदन पांच सितंबर तक करना होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने medhafoft.bihar.gov.in पर आवेदन करने को कहा है।
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक, स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की दर से राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के लिए छात्रा को बिहार का निवासी होने के साथ-साथ बिहार के शिक्षण संस्थाओं से ही स्नातक की उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
स्नातक या स्नातक समकक्ष उत्तीर्णता की तिथि एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच होनी चाहिए। शिक्षा विभाग का आकलन है कि तय अवधि में राज्य में पांच लाख से अधिक छात्राओं ने स्नातक उत्तीर्ण की है।
संबंधित छात्राएं इस योजना के संबंधित विस्तृत जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट Educationbihar.gov.in पर देख सकेंगी।
छात्राओं को तकनीकी सहायता के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 9534547098 एवं 8986294256 जारी किया गया है। छात्राएं शिक्षा विभाग के ई-मेल mkuysnatakhelp
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।