Bihar Politics: अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार सख्त, प्रशासन को खुली छूट; डिप्टी सीएम ने दी नई जानकारी
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि सरकार अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को पूरी स्वतंत्रता दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और हत्या एवं दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। सरकार अपराध को कुचलने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि सरकार अपराध पर नियंत्रण के लिए दृढ़ नीति के साथ कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार ने अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को नियमानुसार पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान की है।
प्रशासन को एनकाउंटर, बुलडोजर कार्रवाई, या उनकी संपत्ति जब्त करने जैसे सभी आवश्यक कदम उठाने की खुली छूट दी गई है। जो लोग कानून को तोड़ेंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हमने पहले भी अपराध को कुचला- सिन्हा
उन्होंने कहा कि प्रशासन को स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। सिन्हा ने कहा, हमने पहले भी अपराध को कुचला है और अब भी इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि यदि कोई हत्या का अपराध करता है, तो न केवल उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी, बल्कि उसके परिवार को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हत्या एवं दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।