Updated: Wed, 24 Apr 2024 08:58 AM (IST)
Bihar Politics बिहार में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है। इस बार पहले चरण में पुरुष का दबदबा अधिक दिख रहा है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ो ...और पढ़ें
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: पहले चरण वाले चार संसदीय क्षेत्रों में आधे से कम मतदाताओं के घर से निकलने के कारण भले ही मतदान अपेक्षा से काफी कम रहा। पर, मतदान में पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में अधिक रुचि दिखाई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार पहले चरण वाले चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 49.26 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। उनमें पुरुषों व महिलाओं की भागीदारी क्रमश: 49.59 और 48.9 प्रतिशत है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
औरंगाबाद, नवादा एवं गया में महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया है। वहीं, जमुई लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक वोट डाले हैं। इसके पीछे एक कारण जमुई में महिला प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला हो सकता है।
हालांकि, पहले चरण में आधे से भी कम मतदाताओं के मतदान के लिए घर से लोगों के नहीं निकलने को लेकर तमाम कारण गिनाए जा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि पहले चरण में औरंगाबाद में सर्वाधिक 5.88 प्रतिशत मंगलामुखी (Transgender) ने मतदान किया है।
वहीं, दूसरे नंबर पर 2.67 प्रतिशत मंगलामुखी ने नवादा में वोट डाला है।
2024 में पहले चरण का मतदान प्रतिशत 49.26
संसदीय क्षेत्र पुरुष महिला कुल (प्रतिशत)
औरंगाबाद : 51.22 49.41 50.35
गया : 53.89 51.55 52.76
नवादा : 43.70 42.61 43.17
जमुई : 50.11 52.50 51.25
ये भी पढ़ें
Aurangabad News: गन्ने का जूस पी रही महिला शिक्षिका की मौत, मौजूद लोगों के उड़े होश, वजह भी सामने आई
Nitish Kumar: लालू को 2 बड़ी चोट दे गए नीतीश कुमार, क्या संभल पाएंगे राजद सुप्रीमो? सियासी घमासान तय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।