Ashadh Month: 12 जून से आषाढ़ आरंभ, 27 को जगन्नाथ रथ यात्रा; जानिए प्रमुख त्योहारों की तिथि
आषाढ़ माह 12 जून से शुरू होकर 10 जुलाई तक रहेगा जिसमें भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा और देवशयनी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे। 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा पटना के इस्कॉन मंदिर से निकलेगी। इस माह में भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे जिसके कारण चातुर्मास शुरू हो जाएगा और मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। गुप्त नवरात्रि भी 26 जून से शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। आषाढ़ माह 12 जून से आरंभ होगा। इस माह में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, आषाढ़ एकादशी, देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा समेत प्रमुख पर्व त्योहार होंगे। भगवान शिव, मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और सूर्यदेव की पूजा विशेष फल देने वाला होता है।
ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा 10 जून को सुबह 11.35 बजे से 11 जून दोपहर 1.13 बजे तक रहेगी। इसके बाद आषाढ़ माह के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू हो जाएगी। प्रतिपदा तिथि 12 जून दोपहर 2.38 बजे तक रहेगी। उदया तिथि मान के अनुसार आषाढ़ 12 जून से आरंभ होगा और इसका समापन 10 जुलाई को होगा।
इस माह में 27 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकलेगी। इसके लेकर पटना के इस्कान मंदिर में भव्य आयोजन होगा। इस्कान मंदिर की ओर से 27 जून को रथ यात्रा निकलेगी। वहीं, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को भगवान श्री विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे। इसे चातुर्मास कहा जाता है।
चातुर्मास के दौरान शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्य नहीं होगा। छह जुलाई को देवशयनी एकादशी है। माह में गुप्त नवरात्रि 26 जून से आरंभ होगा। इस दौरान श्रद्धालु गुप्त रूप से मां दुर्गा की आराधना करेंगे।
प्रमुख पर्व
- 14 जून : संकष्टी गणेश चतुर्थी
- 15 जून : मिथुन संक्रांति
- 21 जून : योगिनी एकादशी
- 24 जून : रोहिणी व्रत
- 25 जून : आषाढ़ अमावस्या
- 26 जून : गुप्त नवरात्र आरंभ
- 27 जून : जगन्नाथ यात्रा
- छह जुलाई : देवशयनी एकादशी
- 10 जुलाई : गुरु पूर्णिमा, व्यास पूजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।