Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71वीं BPSC PT के लिए मिले 4.39 लाख आवेदन, सितंबर में इस तारीख को होगी परीक्षा

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए 4.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 1298 पदों के लिए यह परीक्षा 10 सितंबर को होगी। प्रशासनिक पुलिस और वित्त सेवा जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें सामान्य अध्ययन का पेपर होगा। जानकारी के अनुसार प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रहने वाली है।

    Hero Image
    पटना समाचार बीपीएससी 71वीं परीक्षा 2025 के लिए 4.39 लाख आवेदन प्राप्त हुए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। आयोग को इस परीक्षा के लिए देर शाम तक करीब 4.39 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वित्त सेवा, आपूर्ति सेवा, योजना प्राधिकार, वाणिज्य कर, निबंधन, परिवहन, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, शिक्षा सेवा, जिला समन्वयक जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित पद शामिल हैं।

    बीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर समय पर जारी कर दी जाएगी।

    परीक्षा में होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

    बीपीएससी की ओर से 71वीं पीटी के लिए 4.39 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन आने के कारण कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।

    इसके साथ ही प्रत्येक पद के लिए औसतन 338 उम्मीदवार दावेदार होंगे, जिससे साफ है कि चयन प्रक्रिया काफी प्रतिस्पर्धात्मक होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के चरणों से गुजरने के बाद ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।

    प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। इसमें कुल 150 अंकों का सामान्य अध्ययन का केवल एक पेपर होगा। परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के लिए होगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंक अंतिम मेरिट में नहीं जोड़े जाते हैं।