Patna News: पटना में भीषण हादसा, शराब लदी कार ने 10 लोगों को कुचला, पब्लिक ने ड्राइवर को दबोचा
Patna News पटना में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक शराब लदी कार ने पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की जिसमें 10 लोग कुचल गए। लोगों ने 5 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और चालक को पकड़कर पिटाई की। पुलिस के आने पर चालक को बचाया गया और कार जब्त कर ली गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

संवाद सूत्र ,फुलवारी शरीफ (पटना)। गुरूवार की देर शाम एक शराब लदी कार ने पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में भागने के प्रयास में 10 लोगों को कुचल कर भागने लगी। लोगों ने पांच किलो मीटर तक कार का पीछा करते हुए पकड़ चालक कर जम कर पिटाई करने लगे।
सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी फुलवारी शरीफ और थानाध्यक्ष पहुंचे और लोगों से बचा कर चालक को अपने कब्जे में लेकर कार को जब्त कर लिया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि शराब लदी एक कार एनएच 98 से होते हुए आ रही थी। जानीपुर के पास कार से एक व्यक्ति को ठोंकर लग गई। उसके बाद चालक अपनी कार की रफ्तार तेज करते हुए भागने लगा।
भागने के क्रम में 10 लोगों को ठोंका
भागने के क्रम में कार चालक ने 10 लोगों को ठोंकते हुए अपनी मंजील तक पहुंचना चाह रहा था मगर लोग आक्रोशित हो गये और एम्स ऐलीवेटेड रोड पूल के पहले कार को पकड़ लिया।
उस पर सवार एक व्यक्ति फरार हो गया जब कि दूसरे को लोगों ने पकड़ जम कर पिटाई करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से कार पर सवार को बचा कर थाना ले आई।
पुलिस ने कार में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष हैदरी ने बताया कि कार ने 4- 5 लोगों को ठोंकर मार दिया।
जिससे सभी घायल हो गये घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस गिरफ्तार को गुप्त स्थान पर पूछताछ के लिए ले गई है। वहीं चर्चा है कि चालक के साथ मार पीट करने के दौरान लोगों ने कार से शराब लूट लिया हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
नहर रोड से हटेगा पेड़, दुर्घटना रोकने के लिए की जाएगी बैरिकेडिंग
पटना से बारुण जाने वाले नहर रोड पर सड़क किनारे बैरिकेडिंग और सड़क के बीच से पेड़ों को हटाने की योजना है। जिला परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति ने बताया कि सड़क के किनारे जल्द ही बैरिकेडिंग की जाएगी, साथ ही सड़क से पेड़ों को भी हटाया जाएगा, जिससे दुर्घटना में कमी आए और यात्रा आसान व सुरक्षित होगी।
नहर रोड पर आए दिन हादसे होते हैं, जिसमें अबतक दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है। पटना-औरंगाबाद एनएच- 139 पर वाहनों के भारी दबाव के कारण पटना और औरंगाबाद जाने वाले अधिकांश लोग नहर सड़क का ही उपयोग करते है। इस रोड से केवल दो पहिया और चार पहिया वाहन गुजरते हैं।
सड़क पर जगह जगह पेड़ होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। दोनों तरफ नहर है, जरा सी चूक होने पर वाहन नहर में जा गिरता है।
इसे रोकने के लिए कैनाल विभाग बैरिकेडिंग करेगा और पेड़ भी हटाया जाएगा। दोनों तरफ लोहे का ग्रिल बनाकर बैरिकेडिंग की जाएगी, जिससे आसपास गांव के लोग निर्धारित स्थान से ही इस पर सड़क आ सकेंगे। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।