पटना-दिल्ली के बीच दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर, 11.5 घंटे में तय करेगी 1000 KM की दूरी; चेक करें टाइमिंग
भारतीय रेलवे बिहारवासियों को त्योहारी सीजन में पटना और नई दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की सौगात देने जा रही है। यह ट्रेन 1000 किमी की दूरी लगभग साढ़े 11 घंटे में तय करेगी। रात 8 बजे पटना से चलकर सुबह साढ़े 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रा को आरामदायक बनाएगी और लाखों यात्रियों को फायदा होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे बिहारवासियों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ा उपहार देने जा रही है। पटना से नई दिल्ली के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन (Patna New Delhi Sleeper Vande Bharat) इस माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है। यह ट्रेन एक हजार किलोमीटर की दूरी मात्र 11.5 घंटे में तय करेगी, जो तेजस राजधानी से भी कम समय है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात की लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई है। पटना से दिल्ली के लिए समय भी लगभग तय हो गया है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह पटना से रात 8 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 7:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह संभावित है। ट्रेन को बक्सर, आरा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर में रोकने का प्रस्ताव है। इसकी अधिकतम गति 180 किमी/घंटा होगी, जो यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी।
ट्रेन की विशेषताएं इसे यात्रियों के लिए खास बनाती हैं। इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं हैं।
प्रथम श्रेणी कोच में गर्म पानी के साथ शावर की व्यवस्था होगी। इंटीरियर डिजाइन विमान जैसा अनुभव देगा, जिसमें प्रीमियम कैटरिंग और आरामदायक बर्थ शामिल हैं।
किराया राजधानी एक्सप्रेस से 10-15 प्रतिशत अधिक हो सकता है, लेकिन हवाई यात्रा की तुलना में किफायती रहेगा। यह ट्रेन त्योहारी सीजन में भीड़ को कम करने में मदद करेगी।
प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। यह ट्रेन न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि बिहार और दिल्ली के बीच यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक बनाएगी। लाखों यात्रियों को इससे सुविधा मिलने की उम्मीद है।
कई ट्रेनों का आरा, सहरसा, सुपौल व नरपतगंज तक विस्तार
दूसरी ओर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार के कई जिलों तक प्रमुख ट्रेनों का विस्तार कर दिया है। इससे न सिर्फ यात्रियों को नई जगहों तक सीधी रेल सेवा मिलेगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
राजेंद्र नगर-न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस (13245/13246), कामाख्या-राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस (13247/13248), कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस (13127/13128) और जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस (13225/13226) अब आरा तक विस्तारित कर दी गई हैं।
इन ट्रेनों के समय भी तय कर दिए गए हैं। सहरसा जिले को भी कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। पटना-बेंगलुरु एक्सप्रेस (22351/22352) और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483/19484) का विस्तार अब सहरसा तक कर दिया गया है।
इसके अलावा पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (11401/11402) को अब सुपौल तक बढ़ा दिया गया है। इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी। सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (14603/14604) अब नरपतगंज तक जाएगी। वहीं, दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस (13233/13234) का विस्तार कोडरमा तक कर दिया गया है।
दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज का कहना है कि इन विस्तारों से आरा, सहरसा, सुपौल, नरपतगंज और कोडरमा जैसे जिलों की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, अमृतसर, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से हो जाएगी। यात्रियों को अब लंबी दूरी की यात्रा के लिए बार-बार ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।