Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के 'सड़क शत्रु' जरा संभलकर! 15 अगस्त से निगम ब्लैक लिस्ट करेगा और टैग भी देगा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:38 PM (IST)

    पटना नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी और उन्हें सड़क शत्रु घोषित किया जाएगा। इस अभियान में प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध निजी जमीनों की सफाई और अतिक्रमण हटाने जैसे कार्य शामिल हैं। नगर आयुक्त ने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की है।

    Hero Image
    पटना में गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। फाइल फोटो

    जागरण टीम, पटना। पटना नगर निगम शहर की स्वच्छता की दिशा में विशेष अभियान शुरू कर रहा है। इसके तहत न सिर्फ सफाई होगी, बल्कि लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें सड़क शत्रु घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर यह अभियान 15 अगस्त से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए वार्ड स्तर पर स्वच्छता दल का गठन किया जाएगा। प्रतिदिन मॉनिटरिंग रिपोर्ट भी दी जाएगी।

    अभियान के तहत कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। नो प्लास्टिक फैंटास्टिक थीम पर चल रहे अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए अक्टूबर तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम निजी जमीन की भी सफाई करेगा। येलो स्पॉट उन्मूलन के तहत खुले में मूत्रालय की समस्या के समाधान के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।

    कचरा एकत्र होने वाले स्थानों पर जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस बार निजी ज़मीनों की भी सफ़ाई की जाएगी। ऐसी जगहों पर जमा कचरे की सफ़ाई के बाद ज़मीन मालिक को स्वच्छता प्रोटोकॉल की जानकारी दी जाएगी। सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने वालों का नाम काली सूची में दर्ज कर उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।

    शहर और सड़कों को गंदा करने वाले व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों को सड़क का दुश्मन का तमगा दिया जाएगा। नगर आयुक्त ने अनुरोध किया है, "मेरा पटना, मेरी ज़िम्मेदारी" की भावना के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।"

    वहीं, सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज की जा रही है। पटना जंक्शन के पास ऐसे 48 अतिक्रमणकारियों की पहचान की गई। इनके खिलाफ कोतवाली थाने में नामजद मामला दर्ज किया गया है।

    नगर निगम ने पिछले दिनों पटना जंक्शन से जीपीओ गोलचक्कर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। विशेष अभियान के तहत आठवें दिन मंगलवार को शहर में अतिक्रमण हटाया गया। झोपड़ियां, बैनर-पोस्टर हटाने के साथ कई सामान जब्त किए गए।

    अतिक्रमणकारियों से 35,700 रुपये जुर्माना वसूला गया। प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह इस अभियान की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। आयुक्त ने एसएसपी को संबंधित एसडीपीओ और थाना प्रभारियों के माध्यम से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी भी हाल में दोबारा अतिक्रमण न हो।