Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहटा ईएसआईसी अस्पताल से गायब मासूम 12 घंटे में बरामद, एक महिला और युवक हिरासत में

    By ravi shankarEdited By: Radha Krishna
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 12:45 PM (IST)

    पटना के बिहटा ईएसआईसी अस्पताल से गायब हुई पांच वर्षीय धनेश्वरी कुमारी को पुलिस ने 12 घंटे में बरामद कर लिया। बच्ची फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में मिली। ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहटा ईएसआईसी अस्पताल से गायब मासूम 12 घंटे में बरामद

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा में ईएसआईसी अस्पताल से गायब हुई पांच वर्षीय मासूम धनेश्वरी कुमारी को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची को पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से खोज निकाला गया, जिसके बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्ची के पिता अजय कुमार अपनी लाडली को गोद में लेकर फफक कर रो पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की देर शाम बच्ची अस्पताल से अचानक लापता हो गई थी। उसकी मां सपना कुमारी इलाज के लिए उसे लेकर अस्पताल आई थीं। बच्ची के गायब होने के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस दोनों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस हरकत में आई और पूरे अस्पताल परिसर की सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। फुटेज में एक महिला गार्ड की निगरानी में एक संदिग्ध महिला को बच्ची को ले जाते देखा गया।

    फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों पर जांच तेज की। कुछ ही घंटों में पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्ची को एक महिला और युवक के साथ फुलवारी शरीफ क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद बिहटा और फुलवारी शरीफ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया।

    हिरासत में ली गई महिला की पहचान निशा भारती (35) और युवक की पहचान सुरेश कुमार (28) के रूप में हुई है। दोनों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को ले जाने के पीछे क्या मंशा थी और क्या इस घटना में किसी बड़े गिरोह की संलिप्तता है।

    थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सीसीटीवी की मदद से बच्ची को समय रहते बचा लिया गया। मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है और बरामद मासूम को आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।