Patna Metro Jobs: पटना मेट्रो में नौकरी के नाम पर ठगी, पीएमआरसीएल ने जारी की चेतावनी
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) ने नौकरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से युवाओं को सावधान किया है। फर्जी विज्ञापनों के जरिए पैसे और बैंक खाते की जानकारी मांगी जा रही है। पीएमआरसीएल ने कहा है कि वर्तमान में कोई नियुक्ति विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे फर्जी विज्ञापनों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा रखें।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) ने नौकरी के नाम पर सक्रिय ठगों के गिरोह से युवाओं को सावधान किया है।
पीएमआरसीएल ने सोमवार को बयान कर बताया कि कुछ लोग फर्जी विज्ञापनों के जरिए इंटरनेट मीडिया, ई-मेल, एसएमएस, वॉट्सऐप और अवैध वेबसाइट्स के माध्यम से नौकरी का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में नौकरी के बदले आवेदकों से पैसे और बैंक खाते की जानकारी मांगी जा रही है।
पीएमआरसीएल ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में कोई नियुक्ति विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। मेट्रो ने कहा कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में किसी भी तरह का शुल्क, बैंक विवरण, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगी जाती।
किसी भी निजी संस्था, वेबसाइट या व्यक्ति को आवेदन स्वीकार करने का अधिकार नहीं दिया गया है। नियुक्ति संबंधी सभी जानकारी केवल बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/urban और प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है।
पीएमआरसीएल ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे फर्जी विज्ञापनों, काल्स या संदेशों पर ध्यान न दें और अपनी निजी या वित्तीय जानकारी साझा न करें।
मेट्रो ने यह भी साफ किया कि ठगी से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए वह जिम्मेदार नहीं होगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें और सतर्क रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।