Patna Metro Update: पटना मेट्रो पर आ गया बड़ा अपडेट, अब बस इस काम के पूरा होने का इंतजार
पटना मेट्रो परियोजना में तेजी आई है और जुलाई में मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर दो से तीन ट्रायल रन होंगे। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मेट्रो बोगियां पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। यह कॉरिडोर अगस्त 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है और पटना में यातायात को सुगम बनाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो परियोजना में तेजी लाते हुए इस माह के अंत तक प्रायोरिटी कारिडोर पर दो से तीन बार ट्रायल रन किया जाएगा। नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने रविवार को पटना के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पटना को मेट्रो से युक्त बनाने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है।
मेट्रो की बोगियां पटना पहुंचीं
मेट्रो की बोगियां पटना पहुंच चुकी हैं और ट्रायल रन की पूरी तैयारी हो चुकी है। मंत्री ने बताया कि जुलाई में प्रायोरिटी कारिडोर पर दो से तीन ट्रायल रन किए जाएंगे। ये ट्रायल सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप आयोजित होंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रायल के बाद जब सभी प्रक्रिया सुरक्षा मानकों को पूरा कर लेंगी, तब हम अगले चरण की ओर बढ़ेंगे। मेट्रो परियोजना पटना में यातायात को सुगम बनाने और भीड़भाड़ कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
तीन ट्रायल रन होंगे
उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो परियोजना के तहत आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि मेट्रो का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
इस परियोजना से न केवल पटना की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कारिडोर (मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल/न्यू आइएसबीटी) पर जुलाई में दो से तीन ट्रायल रन होंगे।
यह कारिडोर ब्लू लाइन (कारिडोर-2) का हिस्सा है, जिसके 15 अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। इस खंड में पांच स्टेशन-मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और न्यू आइएसबीटी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बिहारवासियों का मेट्रो ट्रेन मेंं सफर का सपना जल्द होगा पूरा, पुणे से पटना पहुंचा कोच; अब शुरू होगा ट्रायल
यह भी पढ़ें- Patna Metro: किराये पर मेट्रो ट्रेन लेगी नीतीश सरकार, प्रायोरिटी कॉरिडोर पर खर्च होंगे 200 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।