Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: पटना मेट्रो का ट्रायल रन आज से शुरू, 22 या 23 सितंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    पटना मेट्रो परियोजना में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। मेट्रो डिपो में परीक्षण परिचालन शुरू होने जा रहा है जिसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। पहले डिपो में और फिर आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक ट्रायल होगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल से जोड़ेगी। मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    पटना मेट्रो का ट्रायल रन आज से शुरू, विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण पूरा

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना मेट्रो परियोजना (Patna Metro Project) ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है। बुधवार से मेट्रो डीपो में ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में डीपो में ही ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद आईएसबीटी से भूतनाथ स्टेशन तक ट्रायल होगा। ट्रायल एक हफ्ते तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रायल के दौरान 800 मीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो दौड़ेगी। यह ट्रायल बैरिया बस टर्मिनल के पास मेट्रो डिपो में 132 केवी स्विच स्टेशन को पूरी तरह चार्ज करने के बाद अब किया जाएगा।

    पहले चरण में पटना मेट्रो को रेड लाइन के नाम से जाना जाएगा। पटना मेट्रो की रेड लाइन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी से जोड़ेगी। मेट्रो का संचालन प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक होने की उम्मीद है।

    ट्रायल से पूर्व मंगलवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) की अपर प्रबंध निदेशक और नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा ने अधिकारियों के साथ मेट्रो डीपो का दौरा किया।

    इस दौरान उन्होंने 132/33/25 केवी स्विचिंग स्टेशन का निरीक्षण किया, जो मेट्रो के विद्युतीकरण के लिए महत्वपूर्ण है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने स्विचिंग स्टेशन की तैयारियों और कार्यक्षमता का जायजा लिया।

    उन्होंने परियोजना की समयसीमा को पूरा करने और विद्युत सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्युतीकरण के जांच के दौरान ही मेट्रो को वर्कशाप से बाहर पटरी पर लाया गया।

    पटना मेट्रो का यह ट्रायल रन परियोजना की प्रगति का महत्वपूर्ण चरण है, जो शहरवासियों को जल्द ही विश्वस्तरीय मेट्रो सुविधा प्रदान करने की दिशा में अग्रसर है। मेट्रो का उद्घाटन इसी माह 22 या 23 सितंबर को होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner