Bihar Metro: बिहार के लोगों का इंतजार खत्म! जल्द ही कर सकेंगे मेट्रो की सवारी; पुणे से पहुंचने वाली हैं बोगियां
बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द ही लोगों को मेट्रो की सवारी करने का मौका मिलेगा। पुणे से मेट्रो की तीन बोगियां पटना के लिए रवाना हो चुकी हैं जिनके 10 दिनों में पहुंचने की उम्मीद है। मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि अगस्त में ट्रायल रन होगा। पहले चरण में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक मेट्रो चलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानीवासियों के लिए मेट्रो की सवारी का इंतजार अब अंतिम चरण में है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन से पटना मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए जोर-शोर से काम चल रहा है।
खुशखबरी यह कि पुणे से तीन ट्रकों पर मेट्रो की तीन बोगियां पटना के लिए रवाना हो चुकी है। इसकी पहली झलक सामने आ चुकी हैै। इसे काफी एहतियात के साथ लाया जा रहा है। ऐसे में 10 दिन में इसके पटना पहुंचने की उम्मीद है।
इस माह दौड़ेगी पहली मेट्रो ट्रेन
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा है कि रैक पहुंचने के बाद इसी माह ट्रॉयल किया जाएगा। अगस्त से पहली मेट्रो ट्रेन पटना में दौड़ने लगेगी।
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्स के अधिकृत एकाउंट पर मेट्रो रेक की तस्वीर साझा की है। इसमें कहा गया है पटनावासियों क्या आप तैयार हैं। आपका वर्षों का सपना अब पूरी होने के करीब है। हमारे अपने मेट्रो कोच जल्द पहुंचने वाले हैं। यह अपने रास्ते पर हैं। यह केवल एक मेट्रो ट्रेन नहीं हमारे शहर के विकास और तेजी से आगे बढ़ते बिहार का प्रतीक भी है। मेट्रो के साथ हम स्पीड, स्टाइल और स्मार्ट यात्रा के नए युग में प्रवेश करने वाले हैं।
तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे जांच
बोगियां पहुंचने के बाद डिपो में तकनीकी विशेषज्ञ जांच करेंगे। सुरक्षा, बिजली समेत अन्य पहलुओं की जांच के बाद इसे इंस्टाल कर ट्रॉयल रन शुरू किया जाएगा। पहले चरा में आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक करीब 6.1 किलोमीट कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी।
ट्रायल रन में देखा जाएगा कि कुछ तकनीकी समस्या तो नहीं आ रही है। मेट्रो का संचालन तत्काल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन करेगा। बताया जाता है कि मेट्रो के हर सेट में तीन-तीन कोच होंगे। इसमें सैकड़ों यात्री आरामदायक सफर कर सकेंगे।
बताया जाता है कि खेमनीचक स्टेशन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इस कारण उस स्टेशन पर मेट्रो का ठहराव तत्काल नहीं होगा। इधर मेट्रो के स्टेशनों व ट्रैक का काम तेजी से चल रहा है। दूसरे कॉरिडोर की सुरंग की खोदाई शुरू की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।