Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: पटना मेट्रो रेल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा, अफसरों को दिए ये निर्देश

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:29 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बैरिया स्थित मेट्रो टर्मिनल और जीरोमाईल स्टेशन का दौरा किया जहां उन्हें निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया ताकि निर्माण कार्य सुचारू रूप से हो सके।

    Hero Image
    पटना मेट्रो रेल का नीतीश ने लिया जायजा, लगातार निरीक्षण के दिए निर्देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Patna Metro Rail Project) का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियाें को लगातार निरीक्षण का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल व जीरोमाईल मेट्रो रेल स्टेशन को देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रो रेल के डिब्बे, रेलवे ट्रैक, यार्ड व पावर ग्रिड को भी जाकर देखा। अधिकारियों से पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्यों की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

    निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैरिया स्थित पटना मेट्रो टर्मिनल परिसर में ही मेट्रो रेल का ठहराव, रख -रखाव एवं साफ-सफाई होगी। यहां बने प्रशासनिक भवन से मेट्रो रेल के सुचारू परिचालन का प्रबंधन कार्य किया जाएगा।

    इसके बाद मुख्यमंत्री ने जीरोमाईल मेट्रो स्टेशन को देखा। वहां चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मेट्रो स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी, टिकट काउंटर, यात्री सुविधा, पब्लिक एरिया, पेड एरिया, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म तक जाने के रास्ते एवं अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली आवश्यक सुविधाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

    मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं ताकि निर्माण बेहतर ढंग से हो। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर हमने लगातार अधिकारियों को निर्देश दिया है।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित पटना मेट्रो रेल परियोजना के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।