Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna BSSC Protest: किसी का सिर फटा, तो कोई टूटा हाथ लेकर लौटा घर; देखें पटना में विरोध की 10 तस्वीरें

    By Aditi ChoudharyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 09:50 AM (IST)

    BCCS Paper Leak बुधवार को BSSC अभ्यर्थियों ने पटना में महाआंदोलन का आगाज किया। सभी पाली की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज गेट से पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने लाठियां मार-मार कर अभ्यर्थियों को खदेड़ा।

    Hero Image
    BSSC Protest: किसी का सिर फटा, तो कोई टूटा हाथ लेकर लौटा घर; देखें पटना में विरोध की 10 तस्वीरें

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी पटना में बुधवार को BSSC की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की सभी पाली की परीक्षा को रद कराने की मांग को लेकर छात्रों ने महाआंदोलन (BSSC Candidate Protest) का आगाज किया। सैंकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों (BSSC Candidate) के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर जमकर डंडे बरसाए। छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इसमें छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 25 से अधिक अभ्यर्थी के घायल होने की सूचना है। बुधवार दोपहर में एक घंटे तक डाकबंगला चौराहा और आसपास अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस की लाठी से बचने के लिए दुकान में घुसे अभ्यर्थियों को भी खदेड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. बता दें कि सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना कालेज से सुबह 11.15 बजे से पैदल मार्च निकाला था। डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। कुछ अभ्यर्थी बैरिकेडिंग लांघ आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। 

     

    2. पुलिस ने अभ्यर्थियों को पहले कारगिल चौक (Kargil Chowk) पर रोकने का प्रयास किया। अभ्यर्थियों के नहीं मानने पर उन्हें जेपी गोलंबर (होटल मौर्य) तक जाने की अनुमति दी गई। अभ्यर्थियों ने पुलिस को चकमा देते हुए रामगुलाम चौक से एग्जीबिशन रोड की ओर मुड़ गए।

    3. आनन-फानन में पुलिस बल को जेपी गोलंबर से डाकबंगला चौराहा भेजा गया। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों को देख आसपास के थाने की पुलिस भी डाकबंगाला चौराहे पर बुला ली गई।

    4. छात्रों के एग्जीबिशन रोड में प्रवेश करते ही एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड, भट्टाचार्या पथ आदि जाम हो गया। गाड़ियों को दूसरे मार्ग पर डायवर्ट किया गया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

    5. पुलिस की लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए। सदानंद और प्रवीण कुमार का सिर फट गया। रविशंकर कुमार का हाथ टूट गया है। साथियों ने इनका इलाज आसपास के अस्पताल व मेडिकल दुकानों में किया।

    6. इस दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। मजिस्ट्रेट आदित्य विक्रम के बयान पर पांच नामजद और एक हजार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पटना के विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी एमएस खान ने कहा कि छात्रों ने हिंसा और तोड़फोड़ शुरू कर दी और इसे नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया।

    7. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि इन पर प्रतिबंधित क्षेत्र प्रवेश करने, सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस-प्रशासन से धक्कामुक्की करने आदि की धारा लगाई गई है। हिरासत में लिए गए अनूप कुमार, दीपक कुमार, सोनू, चंद्रमौली कुमार व पुरुषोत्तम कुमार को ही नामजद किया गया है।

    8. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को पटना में बीएसएससी (BSSC) के अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को अलोकतांत्रिक एवं निन्दनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की वाजिब मांग सुनने-मानने के बजाय लाठी चलवा कर उनका दमन करना चाहती है। 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने का झांसा देने वाली सरकार प्रदेश के युवाओं का दमन कर अपना चेहरा बचना चाहती है।

    9. भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय है। सरकार को अभ्यर्थियों की बात सहानुभूतिपूर्वक सुननी चाहिए, लेकिन वह दमन का रास्ता अपना रही है। यह कहीं से जायज नहीं है। बीएसएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर तीनों पालियों की परीक्षा रद की जानी चाहिए। 

    10. उल्लेखनीय है कि 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक हो गया। इस परीक्षा में लगभग 9 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि बीएसएससी की 23 और 24 दिसम्बर, 2022 को हुई तीन पालियों में से दो के पर्चे लीक हुए हैं। इसलिए उनकी मांग है कि तीनो पाली की परीक्षा रद होनी चाहिए, ताकि सभी को फिर से बराबर का मौका मिल सके।  

    BSSC Protest: छात्रों की पिटाई के बाद हजार पर FIR, हंगामे से बेखबर JDU अध्यक्ष बोले- बल प्रयोग करना पड़ता है