Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: जमीन मालिकों के लिए जरूरी खबर, ACS ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला अधिकारियों को लिखा लेटर

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:36 PM (IST)

    बिहार में जमीन विवादों को सुलझाने के लिए सरकार ने नई पहल की है। अब हर शनिवार को अंचल कार्यालयों में बैठक होगी जिसमें थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी और हल्का कर्मचारी शामिल होंगे। विवाद की आशंका होने पर अनुमंडलाधिकारी को सूचना दी जाएगी। कार्यवाही ऑफलाइन दर्ज होगी और बाद में ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। फर्जी कागजात से जमीन बेचने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    जमीन विवाद सुलझाने के लिए थाना के बदले अंचल में होगी शनिवारी बैठक

    राज्य ब्यूरो, पटना। अब जमीन विवाद सुलझाने के लिए हर शनिवार थाने के बदले अंचल में बैठक होगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने गुरुवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, जिला अधिकारियों एवं आरक्षी अधीक्षकों को पत्र लिख कर सरकार के नए निर्णय की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय अंचलों में एक से अधिक थाना होने के आधार पर लिया गया है। पत्र में कहा गया है कि अंचल में होने वाली बैठक में अंचल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं हल्का कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सहायक थानाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेंगे।

    अगर किसी मामले में स्थल भ्रमण की जरूरत होती है तो थाना और अंचल की संयुक्त टीम गठित होगी। प्रयास यह होगा कि उस टीम में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी भी शामिल रहें।

    पत्र में कहा गया है कि बैठक के दौरान अगर यह आशंका होती है कि भूमि विवाद के कारण कहीं हिंसा की आशंका है तो उसकी सूचना संयुक्त रूप से अनुमंडलाधिकारी को दी जाएगी।साप्ताहिक बैठक की कार्यवाही को आफलाइन मोड में दर्ज किया जाएगा।

    मामले के निष्पादन के बाद पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों को अंचल क्षेत्र में सक्रिय ऐसे माफियाओं पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है, जो फर्जी कागजात के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री करते हैं।