Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सात लाख की सुपारी देकर कराई थी जमीन कारोबारी की हत्या, पिता-पुत्र सहित 5 गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:58 PM (IST)

    पटना के गौरीचक में हुए अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। जमीन विवाद और गवाह को रास्ते से हटाने के लिए सात लाख की सुपारी दी गई थी। पुलिस ने साजिश रचने वाले पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मोबाइल और एक कार बरामद हुई है। फिलहाल शूटरों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गौरीचक के कंडाप बहुआरा के बीच जून माह में जमीन कारोबारी अंजनी कुमार सिंह हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

    हत्या की साजिश रचने वाले पिता-पुत्र, रेकी करने वाले तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे मुख्य वजह जमीन विवाद और हत्यारोपित पिता को जेल की सजा से बचाने के लिए गवाह को रास्ते से हटाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजनी की हत्या के लिए सात लाख की सुपारी दी गई थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शशि भूषण सिंह, उसके पुत्र गौरव भारती उर्फ सन्नी, रौशन कुमार उर्फ कन्हैया, विशाल कुमार उर्फ रंगा राव और राज कुमार उर्फ टाइगर के रूप में हुई।

    सभी गौरीचक थाना क्षेत्र के निवासी हैं। इनके पास से छह मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल और एक कार को बरामद किया है। शशि भूषण, रंगा और गौरव पर गौरीचक, कोतवाली और बुद्धा कॉलोनी थाने में पहले से कुल 13 केस दर्ज हैं।

    फिलहाल शूटरों की तलाश जारी है। एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि हत्याकांड में शशि भूषण सिंह, ब्रज भूषण सिंह और शशि के पुत्र गौरव के खिलाफ नामजद केस हुआ था।

    सात लाख की सुपारी

    गौरव ने अवधेश साव उर्फ विदेशिया के माध्यम से सात लाख रुपये देकर अंजनी सिंह की हत्या करवा दी थी। पहले शशि भूषण और गौरव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि पिता शशि, जो अवधेश सिंह हत्याकांड में बेउर जेल में काराधीन थे, जिसमें अंजनी सिंह मुख्य गवाह थे।

    इसके साथ ही शशि भूषण सिंह एवं ब्रज भूषण का एक जगह 54 कट्ठा का प्लाट है। गौरव ने उक्त जमीन को बेचने के लिए एडवांस में पैसा ले लिया।

    जैसे ही इस बात की सूचना अंजनी को मिली तो उसने शशि भूषण के सौतेले भाई पंकज सिंह के द्वारा उक्त जमीन पर टाइटिल कराकर जमीन को विवादित कर दिया। जिससे जमीन की बिक्री नहीं हो सके।

    हत्याकांड में गवाही और जमीन को विवादित बनाने की घटनाओं को लेकर शशि, ब्रजभूषण एवं गौरव ने मिलकर एक साजिश रची।

    शशि भूषण सिंह का बेल होने के बाद एवं जेल से निकलने के पहले अंजनी सिंह की हत्या कराने की साजिश रची गई। ताकि इसमें शशि भूषण का नाम नहीं आए। इसके बाद गौरव सात लाख की सुपारी देकर विदेशिया के माध्यम से हत्या करवा दी गई।