Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना जंक्शन पर सतर्कता बढ़ी, संदिग्धों की कोरोना जांच फिर शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 01:13 AM (IST)

    महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की फिर से जांच शुरू कर दी है। इसके लिए रविवार से विशेष काउंटर खोल दिया गया है।

    Hero Image
    पटना जंक्शन पर सतर्कता बढ़ी, संदिग्धों की कोरोना जांच फिर शुरू

    पटना । महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पटना जंक्शन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की फिर से जांच शुरू कर दी है। इसके लिए रविवार से विशेष काउंटर खोल दिया गया है। पहले दिन से ही आरटी-पीसीआर जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए बकायदा रेलवे की ओर से सूचना प्रसारित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंटर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बैठे रहते हैं। बाहर से आने वाले जिन यात्रियों को जांच करवाना होता है वे काउंटर पर चले आते हैं। रेलवे की ओर से ऐसे यात्रियों को टारगेट किया जा रहा है, जो मुंबई या गुजरात की ओर से आने वाली ट्रेनों से लौट रहे हैं। बगैर मास्क के स्टेशन पर उतरे हैं। संदिग्ध यात्रियों की भी जांच की जा रही है।

    पटना जंक्शन से होकर 10 ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों से प्रतिदिन चार से पांच हजार यात्री मुंबई या गुजरात से पटना आ रहे हैं। हालांकि, काफी कम यात्रियों की ही जांच की जा रही है।

    महाराष्ट्र व गुजरात से पटना

    जंक्शन आने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें

    02336 एलटीटी भागलपुर

    03202 कुर्ला एक्स

    02913 बांद्रा सहरसा हमसफर

    02741 बास्कोडिगामा

    05645 सीएसटीएम गुवाहाटी

    05647 दादर गुवाहाटी

    03260 सीएसटीएम पटना

    02546 कर्मभूमि एक्स

    09271 बांद्रा पटना स्पेशल

    09483 अहमदाबाद बरौनी

    05564 उधना जयनगर

    09147 सूरत भागलपुर

    ---------------

    रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने में आरपीएफ करेगी मदद

    जागरण संवाददाता, पटना : महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, हरियाणा, पंजाब या दिल्ली जैसे कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले अधिक से अधिक लोगों की रेलवे स्टेशन पर जांच हो सके, इसके प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सोमवार से रेल सुरक्षा बल के जवान भी उपरोक्त राज्यों से आने वाले और बिना मास्क पहने यात्रियों से कोरोना जांच के लिए नमूना देने का आग्रह करेंगे। सिविल सर्जन के आग्रह पर रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ की मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पटना जंक्शन पर जांच टीम मुस्तैद रहने पर लोग नमूना नहीं दे रहे थे। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों और जिलाधिकारी से पुलिस बल की मांग की गई थी। रेलवे के वरीय अधिकारी ने सोमवार से आरपीएफ जवानों की मदद सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। ये जवान प्लेटफार्म का राउंड लेते समय यात्रियों को जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे और मास्क नहीं पहनने वालों का नमूना दिलाएंगे। सोमवार से पाटलिपुत्र और दानापुर स्टेशन पर कोरोना जांच के लिए टीम प्रतिनियुक्त की जाएगी।