राजीव आवास योजना के लाभ से वंचित रह गया पटना
राजीव गांधी आवास योजना के लाभ से पटनावासी वंचित रह गए। इस योजना के लिए 1406 लोगों का चयन दूसरी बार 2014-15 में किया गया था। तीसरी किस्त का लाभ अब तक सिर्फ 48 को ही मिल पाया है। कई बार सूची में बदलाव भी हुआ।
पटना । राजीव गांधी आवास योजना के लाभ से पटनावासी वंचित रह गए। इस योजना के लिए 1406 लोगों का चयन दूसरी बार 2014-15 में किया गया था। तीसरी किस्त का लाभ अब तक सिर्फ 48 को ही मिल पाया है। कई बार सूची में बदलाव भी हुआ। एक भी किस्त का लाभ नहीं पाने वाले 286 लाभुकों के बारे में फिर नगर निगम ने नगर विकास एवं आवास विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है।
राजीव आवास योजना के निर्माण के लिए 2015-16 में डीपीआर तैयार कर एकरारनामा भी हुआ। प्रथम फेज के लिए 2815.63 लाख, द्वितीय फेज के लिए 3857.62 लाख व तृतीय फेज के लिए 4909.91 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी। प्रथम व द्वितीय फेज का निर्माण नगर निगम ने किया। तीसरा फेज का निर्माण बुडको को सौंपा गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर निगम को अब तक दो फेज के लिए 313.4 लाख रुपये ही मिले हैं।
पटना नगर निगम ने 629 लाभुकों को प्रथम किस्त, 471 लाभुकों को द्वितीय किस्त और 48 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि का भुगतान किया है। राजीव आवास योजना के 414 लाभुकों का नाम अनुमोदित डीपीआर व संशोधित सूची में है। इसमें से 286 लाभुकों को एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने बताया कि राजीव आवास योजना के तहत 286 लाभुकों के आवास बनवाने के लिए दिशा-निर्देश मांग गया है और अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।