Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया अहम फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:24 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन 16 की जगह 20 कोचों के साथ चलेगी। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला किया गया है। इससे ट्रेन में यात्री क्षमता बढ़ेगी और त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    20 कोचों के साथ चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। गाड़ी संख्या 22348/22347 पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, जो वर्तमान में 16 कोचों के साथ संचालित हो रही है। शुक्रवार से 11 जुलाई से 20 कोचों के साथ चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस विस्तार से ट्रेन की यात्री क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे अधिक लोग इस हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

    वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी आधुनिक सुविधाओं, आरामदायक सीटों और तेज गति के लिए जानी जाती है, जो पटना और हावड़ा के बीच यात्रा को और भी सुगम बनाती है। यह कदम विशेष रूप से त्योहारी सीजन और श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों के लिए लाभकारी होगा।

    रेलवे ने श्रावणी मेला के लिए शुरू की चार जोड़ी विशेष ट्रेनें

    दूसरी ओर, श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चार जोड़ी विशेष ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचने में आसानी होगी।

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने यह जानकारी दी। रेलवे ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इन विशेष ट्रेनों का लाभ उठाकर श्रावणी मेला की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाएं।

    आरा-जसीडीह-आरा श्रावणी मेला स्पेशल (03270/03269)

    यह साप्ताहिक ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को आरा से रात 12:15 बजे प्रस्थान कर पटना-झाझा के रास्ते दोपहर 12:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी। वापसी में, जसीडीह से उसी दिन दोपहर 12:30 बजे चलकर रात 11:45 बजे आरा पहुंचेगी। यह ट्रेन सभी स्टेशनों और हाल्टों पर रुकेगी।

    कटिहार-देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल (05716/05715)

    यह साप्ताहिक ट्रेन 10 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से दोपहर 2:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:15 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वापसी में, 11 जुलाई से 8 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को देवघर से सुबह 5:45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 9:10 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन पूर्णिया, अररिया, सुपौल, सहरसा, मुंगेर, और सुल्तानगंज जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

    डिब्रूगढ़-देवघर-डिब्रूगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (05926/05925)

    यह ट्रेन 10 जुलाई से 9 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन (गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार) डिब्रूगढ़ से सुबह 9:40 बजे चलकर अगले दिन रात 8:25 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वापसी में, 11 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को देवघर से रात 9:55 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, और भागलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

    रांची-भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (08646/08645)

    यह ट्रेन 10 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक सप्ताह में तीन दिन (रविवार, मंगलवार, गुरुवार) रांची से रात 11:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

    वापसी में, 11 जुलाई से 11 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को भागलपुर से दोपहर 1:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 3:30 बजे रांची पहुंचेगी। यह ट्रेन बरकाकाना, कोडरमा, नवादा, और सुल्तानगंज के रास्ते चलेगी।