Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना हाई कोर्ट में 19 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश, अर्जेंट मामलों के लिए विशेष बेंच का हुआ गठन

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Fri, 16 May 2025 02:18 PM (IST)

    पटना हाई कोर्ट में 19 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। अवकाश के दौरान अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच गठित की गई है जो 19 मई से 12 जून तक कार्यरत रहेगी। न्यायालय का कार्यकाल सुबह 830 से 1030 बजे और 1100 से 100 बजे तक रहेगा। वेकेशन बेंच में न्यायाधीश जमानत और अन्य आवश्यक मामलों की सुनवाई करेंगे।

    Hero Image
    हाई कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 18 मई से 15 जून तक। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से प्रारंभ होकर 15 जून तक रहेगा। अवकाश के दौरान भी आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए वेकेशन बेंच गठित की गई है, जो 19 मई 2025 से 12 जून 2025 तक कार्यरत रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अवकाश अवधि में न्यायालय का कार्यकाल प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक तथा 11:00 बजे से 1:00 बजे तक रहेगा।

    वेकेशन बेंच का गठन विभिन्न सप्ताहों के लिए भिन्न-भिन्न न्यायाधीशों के संयोजन में किया गया है। यह बेंच मुख्यतः जमानती, बाल न्याय अधिनियम से संबंधित अवश्यक मामलों की सुनवाई करेगी।

    इसके अतिरिक्त, सभी अर्जेंट सिविल एवं आपराधिक मामलो पर सुनवाई की जिम्मेदारी भी इन बेंचों को दी गई है।

    सप्ताहवार बेंच का विवरण इस प्रकार है

    प्रथम सप्ताह (19 मई से 22 मई):

    मुख्य बेंच की अध्यक्षता न्यायाधीश राजेश कुमार वर्मा करेंगे, जो सभी अर्जेंट सिविल एवं क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेंगे। इनके अतिरिक्त नौ अन्य न्यायाधीशों को क्रिमिनल अपील, जमानती व अन्य मामलों की सुनवाई हेतु नामित किया गया है।

    द्वितीय सप्ताह (26 मई से 29 मई):

    मुख्य बेंच का नेतृत्व न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार करेंगे, उनके साथ न्यायाधीश अलोक कुमार पांडेय, एस.बी.पी. सिंह, सौरेंद्र पांडेय, एवं न्यायाधीश सोनी श्रीवास्तव वेकेशन पीठ में शामिल रहेंगे।

    तृतीय सप्ताह (2 जून से 5 जून):

    न्यायाधीश पार्थ सारथी मुख्य पीठ की अध्यक्षता करेंगे, जबकि न्यायाधीश डॉ. अंशुमान भी क्रिमिनल अपील व जमानती मामलों की सुनवाई करेंगे।

    चतुर्थ सप्ताह (9 जून से 12 जून):

    मुख्य बेंच न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यरत रहेगी। इनके साथ न्यायाधीश प्रभात कुमार सिंह एवं न्यायाधीश पार्थ सारथी भी वेकेशन बेंच में रहेंगे।

    अतिआवश्यक रिट याचिकाओं की लिस्टिंग हेतु सभी आवंटन वरिष्ठतम पीठासीन न्यायाधीश के समक्ष की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार और रविवार छुट्टी रहने के कारण 16 मई पटना हाई कोर्ट के कार्य करने का आखिरी दिन होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner