दरभंगा के 'श्री बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर' को मिलेगा राज्य के आदर्श मंदिर का दर्जा, हाईकोर्ट का सख्त निर्देश
पटना उच्च न्यायालय ने दरभंगा जिले के रतनपुर स्थित श्री बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर को आदर्श मंदिर बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मंदिर प्रबंधन समिति को स्वच्छ हरित और वित्तीय रूप से पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। न्यास बोर्ड की कार्यशैली की सराहना की गई। मंदिर परिसर में शांति बनाए रखने दान पेटियों को सुरक्षित रखने और अन्य सुधार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना हाईकोर्ट ने दरभंगा जिले के रतनपुर स्थित श्री बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर को राज्य का आदर्श मंदिर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आदेश दिया है।
न्यायमूर्ति राजीव राय की खंडपीठ ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा दायर पूरक शपथपत्र को रिकॉर्ड पर लेते हुए मंदिर प्रबंधन समिति को स्वच्छ, हरित और वित्तीय रूप से पारदर्शी आदर्श मंदिर बनाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने न्यास बोर्ड की कार्यशैली और आदेशों के त्वरित अनुपालन की सराहना की।
साथ ही बिरौल के उप समाहर्ता, जो मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं, को आदेश के अनुपालन पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा।
कोर्ट ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में छोटे स्पीकर का उपयोग किया जाए और निर्धारित डेसिबल सीमा में भजन बजाए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को शांति मिले। दान पेटी को स्थायी रूप से इस प्रकार लगाने का निर्देश दिया गया कि उसमें कीमती सामान भी सुरक्षित रूप से डाला जा सके।
साथ ही सूचना पट्ट लगाकर श्रद्धालुओं को इन पेटियों में दान करने की जानकारी दी जाए। अदालत ने प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग करने, सीसीटीवी लगाने, कूड़ेदान साफ़ रखने, परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने, तालाब की सफ़ाई और उसके किनारों पर पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए। मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।