Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna high court news: न्यायाधीश सुधीर सिंह ने ली पटना हाई कोर्ट के जज पद की ली शपथ

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:45 PM (IST)

    न्यायाधीश सुधीर सिंह ने ली पटना हाई कोर्ट के जज पद की शपथ ली। जस्टिस सुधीर सिंह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना लौटे हैं। वे पूर्व में भी पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं। उनकी वापसी न्यायिक प्रशासन में अनुभव और संतुलन की पुनः स्थापना के रूप में देखी जा रही है।

    Hero Image
    न्यायाधीश सुधीर सिंह ने ली पटना हाई कोर्ट के जज पद की शपथ

    विधि संवाददाता,पटना। पटना हाई कोर्ट के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय मंगलवार को तब जुड़ गया जब न्यायाधीश सुधीर सिंह ने पुनः इस न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथग्रहण समारोह हाई कोर्ट के शताब्दी हॉल में संपन्न हुआ, जहां माननीय मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली ने उन्हें औपचारिक रूप से शपथ दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिस सुधीर सिंह पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना लौटे हैं। वे पूर्व में भी पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं। उनकी वापसी न्यायिक प्रशासन में अनुभव और संतुलन की पुनः स्थापना के रूप में देखी जा रही है। शपथग्रहण समारोह में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी एवं न्यायाधीश सिंह के परिजन उपस्थित रहे। शपथ लेने के पश्चात् उन्होंने न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय के साथ एक खंडपीठ में बैठकर न्यायिक कार्य प्रारंभ किया।

    उन्हें न्यायालय में तीसरे वरीयता क्रम का न्यायाधीश बनाया गया है। न्यायाधीश सुधीर सिंह का न्यायिक योगदान केवल कार्यक्षेत्र तक सीमित नहीं रहा है, बल्कि उनके पारिवारिक पृष्ठभूमि में भी न्यायिक परंपरा समाहित है। उनके पिता, जस्टिस एन. पी. सिंह, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रांची स्थित विकास विद्यालय से प्राप्त की तथा पटना विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक एवं विधि में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 1991 में उन्होंने अधिवक्ता के रूप में कार्य प्रारंभ किया।

    इस दौरान वे भारत सरकार के स्थायी अधिवक्ता, भारतीय रेलवे और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के अधिवक्ता के रूप में कार्यरत रहे। उल्लेखनीय है कि 2 नवम्बर 2023 को वे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में स्थानांतरित हुए थे, जहां उन्होंने संवैधानिक, आपराधिक और प्रशासनिक मामलों पर ख्यातिप्राप्त निर्णय दिए। पुनः जुलाई 2025 में उन्हें स्थानांतरित कर पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner