Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: तेजप्रताप यादव ने सहायक पर लगाया था घर से लाखों की चोरी का आरोप, हाईकोर्ट ने दी जमानत

    By Arun AsheshEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 08:48 AM (IST)

    Tej Pratap Yadav नीतीश सरकार में मंत्री और लालू के बड़े बेट तेजप्रताप यादव ने अपने सहायक पर चोरी का आरोप लगाया था। उनके सहायक के वकील ने कोर्ट में दली ...और पढ़ें

    Hero Image
    तेजप्रताप यादव के सहायक को कोर्ट ने दी जमानत

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को मंत्री तेजप्रताप यादव के सहायक चंदन कुमार को जमानत दे दी। तेजप्रताप यादव ने पिछले साल अपने सहायक पर घर से आईफोन, कीमती समान और तीन बैग चोरी करने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट जस्टिस अंजनी कुमार शरण ने अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए चंदन कुमार को जमानत दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पिछले साल अपनी लिखित शिकायत में सहायक चंदन कुमार पर चोरी का आरोप लगाया था। तेजप्रताप यादव ने बताया था कि चंदन कुमार ने उनके पटना स्थित निवास से उनका आईफोन, कीमती समान और तीन बैग चोरी कर लिए थे।

    उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि चंदन उनके घर में करीब सात-आठ साल से काम करता था। जब वे 10, सर्कुलर रोड पर स्थित अपनी मां के आवास पर शिफ्ट हुए तो उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए चंदन ने बंद अलमारी खोल लाखों रुपये की चोरी कर ली। उन्होंने आरोप लगाया है कि चंदन ने अपने गांव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए चोरी की थी।

    सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह और अधिवक्ता रणविजय सिंह ने दलील देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को बेबुनियाद और झूठे आरोप में सोची समझी-साजिश के तहत फंसाया गया है। घटना की डेट से कई महीने पहले उनके सहायक ने इस्तीफा दे दिया था। इसी बात को मुद्दा बनाते हुए याचिकाकर्ता को झूठे मुकदमें में फंसाया गया।

    याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने बताया कि कथित घटना की डेट विवादास्पद है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस पर कोर्ट ने उनकी दलीलों को मानते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी।