पटना हाईकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, विपुल एम. पंचोली ने ली शपथ
पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश पंचोली पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। शपथग्रहण के उपरांत दोपहर 1215 बजे उनका स्वागत समारोह हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन में आयोजित हुआ।

विधि संवाददाता, जागरण, पटना। पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। यह शपथग्रहण समारोह राजभवन में प्रातः 10:45 बजे संपन्न हुआ। जिसमें बिहार कैबिनेट के मंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
मुख्य न्यायाधीश पंचोली पटना हाईकोर्ट के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। शपथग्रहण के उपरांत दोपहर 12:15 बजे उनका स्वागत समारोह हाईकोर्ट परिसर स्थित शताब्दी भवन में आयोजित हुआ, जिसमें अधिवक्ताओं और न्यायिक समुदाय ने उनका अभिनंदन किया। इसके बाद दोपहर 12:45 बजे उन्होंने न्यायाधीश पार्थ सारथी के साथ डिवीजन बेंच में बैठकर न्यायिक कार्य प्रारंभ किया, जिससे उनके कार्यकाल की विधिवत शुरुआत हो गई।
मुख्य न्यायाधीश विपुल एम. पंचोली का जन्म 28 मई 1968 को अहमदाबाद में हुआ था। उन्होंने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, अहमदाबाद से बी.एससी (इलेक्ट्रॉनिक्स) और सर एल.ए. शाह लॉ कॉलेज, गुजरात यूनिवर्सिटी से वाणिज्यिक विधि में एलएल.एम की डिग्री प्राप्त की। सितंबर 1991 में उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। सात वर्षों तक सरकारी वकील एवं सहायक लोक अभियोजक के रूप में सेवा दी। उन्होंने दो वर्षों तक गुजरात लॉ हेराल्ड के मानद संयुक्त संपादक के रूप में काम किया और 21 वर्षों तक लॉ कॉलेज में विज़िटिंग फैकल्टी भी रहे।
विभिन्न विधिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की पैरवी की। 1 अक्टूबर 2014 को गुजरात हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 10 जून 2016 को स्थायी न्यायाधीश बने। 24 जुलाई 2023 को उनका स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट में हुआ और अब वे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण कर चुके हैं।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी। सोमवार को राजभवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, महाधिवक्ता पीके शाही, राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू और पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।