Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन में वाई-फाई और वेबसाइट शुरू, वकीलों के लिए बढ़ाई गई मरणोपरांत सहायता राशि

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:06 AM (IST)

    पटना हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन में वाई-फाई और वेबसाइट का उद्घाटन हुआ। अधिवक्ताओं की मरणोपरांत सहायता राशि बढ़ाकर एक लाख की गई। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति आलोक कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अधिवक्ताओं ने नई सुविधाओं की सराहना की और इसे सकारात्मक कदम बताया। कार्यक्रम का आयोजन पंडित ताराकांत झा की जयंती पर हुआ।

    Hero Image
    पटना हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन में वाई-फाई और वेबसाइट का उद्घाटन हुआ। फाइल फोटो

    विधि संवाददाता, पटना। पटना हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के लिए वाई-फाई सुविधा और आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

    इस अवसर पर अधिवक्ताओं की मरणोपरांत सहायता राशि 50,000 से बढ़ाकर 1,00,000 करने की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया।

    समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पटना हाईकोर्ट के माननीय न्यायमूर्ति आलोक कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति सौरेंद्र पांडेय और न्यायमूर्ति सोनी श्रीवास्तव उपस्थित थे। वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, अशोक कुमार समेत 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

    कार्यक्रम का आयोजन पंडित ताराकांत झा की जयंती के अवसर पर किया गया था। उद्घाटन के बाद अधिवक्ताओं ने नई सुविधाओं की सराहना की और इसे हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए सकारात्मक कदम बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner