Chhath Puja 2024: इमरजेंसी के लिए ये रहे हेल्पलाइन नंबर, छठ पर्व पर स्वास्थ्य विभाग एक्टिव; घाटों पर दी ये सुविधा
छठ महापर्व पर घाटों में जुटने वाली व्रतियों की भीड़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही घाटों में अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए अस्पतालों में व्रतियों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉयल 102 से एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर 9470003600 नंबर पर मदद ले सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। लोकआस्था के महापर्व छठ अनुष्ठान के दौरान घाट पर किसी चिकित्सकीय आपात से निपटने के लिए नजदीकी सभी सरकारी-निजी अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है। आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व एनएमसीएच जैसे अस्पतालों में इमरजेंसी में बेड भी आरक्षित किए गए हैं। लॉ कालेज समेत छह प्रमुख घाटों पर दो-दो बेड के अस्थायी अस्पताल बनाने के अलवा अन्य सभी घाटों पर बैनर लगाकर मेडिकल टीमें तैनात को गई है।
घाट पर तैनात सभी टीमों को ड्रेस कोड का पालन करना है और जीवनरक्षक दवाएं साथ रखनी हैं। गंभीर रोगियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन से चार घाटों के बीच कुल 35 कुल 35 एंबुलेंस को ऑक्सीजन सिलेंडर, स्ट्रेचर व जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैनात किया गया है।
यह व्यवस्था गुरुवार की सुबह 10 बजे से शाम को अर्घ्य की समाप्ति तथा गुरुवार की रात दो बजे से शुक्रवार को सुबह अर्घ्य की समाप्ति तक जारी होगी।
सिविल सर्जन डा. मिथिलेश्वर कुमार ने अति आवश्यक को छोड़कर शेष सभी डाक्टरों व चिकित्साकर्मियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। छठ में चिकित्सकीय आपात से निपटने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार आवश्यक व्यवस्था की गई है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि पाटीपुल दीघा, गेट नंबर 93 दीघा घाट, कलेक्ट्रिएट घाट, पटना ला कालेज घाट, गायघाट व दीघा गोलंबर में बने नियंत्रण कक्ष पर अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। एंबुलेंस के साथ इन दो बेड के अस्थायी अस्पतालों में दो बेड, ह्वील चेयर, स्ट्रेचर, आइवी स्टैंड, आकस्मिकता से निपटने की सभी जीवनरक्षक दवाएं, सामग्री व उपकरण, आक्सीजन समेत अस्पताल में इमरजेंसी से निपटने के लिए जो जरूरी सामान होते हैं, सभी उपलब्ध रहेंगे।
चिकित्सकीय आपात की स्थिति में इन नंबरों पर करें संपर्क
पीएमसीएच कंट्रोल रूम | 0612-2300080 |
पीएमसीएच अधीक्षक | 9470003549 |
सिविल सर्जन | 9470003600 |
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल | 9470003587 |
पटना एम्स अस्पताल | 9470702184, 06122451070 |
आइजीआइएमएस | 9473191807, 06122297099 |
पीएमसीएच प्रिंसिपल | 9470003552 |
राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल | 9431022000 |
डॉयल 102 न मिले तो इस नंबर पर कॉल करके लें मदद
चिकित्सकीय आपात की पहली जरूरत एंबुलेंस के टोल फ्री नंबर डॉयल 102 की सेवा अभी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रही है। एयरटेल से तो यह नंबर डायल ही नहीं हो रहा जबकि जियो-बीएसएनएल व बेसिक फोन से सेवा केंद्र के सभी पदाधिकारियों के व्यस्त होने का कॉल कट होने की समस्या आ रही है।
राज्यस्तरीय पदाधिकारी ने डॉयल 102 से एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर सिविल सर्जन को 9470003600 पर फोन करने को कहा है। जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को 109 घाटों पर 106 एंबुलेंस व 284 मेडिकल टीमें तैनात करने का निर्देश दिया है।
सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार ने एंबुलेंस सेवा सुचारू नहीं होने की बाबत कुछ भी नहीं कहा। कर्मचारियों के अनुसार जिले में एडवांस, बेसिक व शव वाहन समेत करीब 126 एंबुलेंस सेवा दे रही थीं। नई एजेंसी के कार्य संभालने के बाद जिले में 14 शव वाहन के साथ केवल 76 वाहन शेष हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।